प्रधान रामानंद यादव द्वारा गरीबों और असहाय को कम्बल वितरण किया
देवरिया, विकास खण्ड बैतालपुर के ग्राम पंचायत रनिहवां के ग्राम प्रधान रामानंद यादव द्वारा गरीबों और असहाय को कम्बल वितरण किया, प्रधान ने बताया कि गरीबों की समस्या हमारी समस्या है! गरीबों की मदद हैम नही करेंगे तो कौन करेगा जिससे ज्यादा ठंड देखते हुए ग्राम प्रधान ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 250 सौ कम्बल वितरण किया इस इस दौरान संतोष यादव,अखिलेश यादव,अलीशेर अंसारी,विजयी निषाद,आदि लोग मौजूद रहे