रोडवेज की सभी बसों में सफर हुआ महंगा, आधी रात से बढ़ गया किराया, यह हैं नई दरें
उत्तर प्रदेश रोडवेज की सभी बसों में बृहस्पतिवार की रात 12 बजे से किराया बढ़ा दिया गया। साधारण सेवा की बसों से लेकर वोल्वो, शताब्दी और जनरथ बसों में 10 प्रतिशत किराया बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है।
अलग-अलग श्रेणी की बसों में किलोमीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है। शाम को मुख्यालय से आदेश आने के बाद टेक्निकल टीम ने ईटीएम मशीनों में बढ़ा हुआ किराया फीड करने का काम शुरू कर दिया।
पिछले सप्ताह यूपी रोडवेज की बोर्ड बैठक हुई थी। इसमें बसों का किराया 10 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। इसके बाद प्रस्ताव को स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) के पास भेजा गया।
रोडवेज अफसरों का कहना है कि एसटीए का अनुमोदन मिलने के बाद मुख्यालय ने किराया बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। 10 प्रतिशत के हिसाब से किराए में 10 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से इजाफा हुआ है। नोएडा से आगरा के किराए में करीब 22 रुपये बढे़ हैं।