साल 2020 की पहली बर्फबारी से सराबोर हुई पहाड़ों की रानी मसूरी, झूम उठे पर्यटक, तस्वीरें
साल 2020 की पहली बर्फबारी से आज शनिवार को पहाड़ों की रानी मसूरी सराबोर हो गई। देश के विभिन्न राज्यों से वीकेंड पर यहां पहुंचे पर्यटक झूम उठे।
शनिवार को पर्यटन स्थल मसूरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज बर्फबारी हुई। मसूरी के लाल टिब्बा में आज सुबह करीब साढ़े दस बजे से बर्फबारी शुरू हो गई।
वहीं आज सुबह मसूरी और आसपास के इलाकों में बारिश हुई। इसके बाद कंपनी गार्डन, लाल टिब्बा और धनोल्टी क्षेत्र में तेज बर्फबारी शुरू हो गई।