उत्तर भारत में अगले पांच दिन ठंड से राहत, फिर भी कोहरे के कारण देरी से चल रहीं ट्रेनें

उत्तर भारत में अगले पांच दिन ठंड से राहत, फिर भी कोहरे के कारण देरी से चल रहीं ट्रेनें



पिछले सप्ताह भयानक शीतलहर से जूझने वाले उत्तर भारत में अगले पांच-छह दिन ठंड से थोड़ी राहत का माहौल रहेगा। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि पिछले तीन दिन में उत्तर भारत के तापमान में 8-10 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, इसके चलते मैदानी हिस्सों में अगले पांच दिन तक शीतलहर की स्थिति बनने के कोई आसार नहीं हैं।


 

आईएमडी ने ट्वीट में कहा, पिछले 24 घंटों में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है और पिछले तीन दिन में यह बढ़ोतरी करीब 8-10 डिग्री सेल्सियस की रही है। 30 दिसंबर को जहां तापमान 8-12 डिग्री के बीच था, वहीं गुरुवार को औसत तापमान 18-22 डिग्री दर्ज किया गया।

आईएमडी ने यह भी कहा कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी अगले तीन से चार दिन तक तापमान सामान्य बने रहने के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर में इस बार पिछले 119 साल का सबसे ठंडा दिसंबर का महीना दर्ज किया गया और यह क्षेत्र लगातार 18 दिन तक भयानक शीतलहर की चपेट में रहा है।

क्षेत्रीय मौसम अनुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के ऊपर पंजाब से आकर बादलों की एक पर्त जम गई थी। यह पर्त अब हट गई है और सूरज की रोशनी पूरे क्षेत्र में भरपूर तरीके से मिल रही है। इसके चलते अगले 3-4 दिन क्षेत्र में तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बने रहने की संभावना है।

19 ट्रेनें चल रहीं देरी से
उत्तर भारत में कोहरे का प्रभाव रेल सेवाओं पर भी पड़ा है। जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे की करीब 19 ट्रेनें कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं।
 


Popular posts
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
हिंडनबर्ग एपिसोड से और मजबूत होकर निकलेंगे गौतम अदाणी, जानिए क्यों…
Image
सोनभद्र के अगोरी व ब्रह्मोरी क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन द्वारा जल जीवों पर संकट गहराया सेंचुरी एरिया में नदी की धारा में व धारा को मोड़ कर जेसीबी व नाव से हो रहा अवैध खनन प्रशासन मौन क्यों
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा, फाटपानी को शिकस्त देकर धिरौली बना विजेता
Image
सीसीआर कंपनी से मिलकर रेलवे के अधिकारी केंद्र सरकार को लगा रहे करोड़ों रुपए का चूना
Image