उत्तराखंडः साल 2020 की पहली बर्फबारी की ये सुंदर तस्वीरें आपका मन मोह लेंगी, आना चाहेंगे यहां
साल 2020 की पहली बर्फबारी से पिथौरागढ़ की वादियां सराबोर हो गई हैं। नए साल के पहली रात मुनस्यारी में बर्फ की बौछारे पड़ीं, जिससे वहां पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल गए।
वहीं उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन बुधवार को बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में शीतलहर चली।
जोशीमठ, गोपेश्वर, घाट, पोखरी, देवाल, थराली, कर्णप्रयाग, नारायणबगड़ और गैरसैंण क्षेत्र में बुधवार सुबह और शाम को शीतलहर चलने से शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।