यूपी में भीषण ठंड, कई शहरों में बारिश के साथ गिरे ओले, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
अरब सागर से उठी हवाओं के जरिए आए बादलों से प्रदेश के मध्य और उत्तर क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई। कानपुर और इसके आसपास के क्षेत्रोें में तड़के चार बजे से लेकर दिन में 11 बजे के बीच रुक-रुककर 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश की वजह से तापमान में काफी उतार-चढ़ाव रहा। गुरुवार को फिर से बारिश की संभावना है।
ठंड के सीजन में पहली बार ऐसा हुआ कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सिर्फ दो डिग्री का अंतर रहा। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान सात डिग्री की गिरावट के साथ पारा 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की कमी आने की वजह से पारा 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा।