200 रुपए के विवाद में युवक की हत्या शव मिला खेत मे जनता मे रोष फैली सनसनी
संवाददाता अंकित मलिक ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के गांव गुलावठी निवासी अजय पुत्र रामवीर का गांव के ही प्रमोद गुज्जर रवि जीत सिंह के साथ ₹200 के लेनदेन को लेकर 11 फरवरी को झगड़ा हो गया था आरोपित ने घर में घुसकर अजय के साथ मारपीट की थी मौके पर अजय की पत्नी सुशीला ने हाथ जोड़कर बीच-बचाव कराया और तीनों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत करके वापस भेज दिया आरोपी जाते-जाते धमकी देकर गए 12 फरवरी की शाम को प्रमोद रवि जीत सिंह ने अजय को घर से बुलाया और गांव से बाहर ले जाकर एक नलकूप पर अजय के साथ बैठकर जमकर शराब पी
मृतक अजय जाटव की लाश
अत्याधिक नशा होने पर अजय की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी लाश पड़ा होने की सूचना पाकर नॉलेज पार्क थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटनास्थल पर हत्या में प्रयुक्त एक डंडा शराब की खाली बोतल पड़ी मिली उधर मृतक अजय का मोबाइल भी गायब है
मृतक अजय जाटव के शव को देखते ग्रामीण व पुलिस
मृतक अजय जाटव की पत्नी सुशीला ने नॉलेज पार्क थाने में प्रमोद गुर्जर उर्फ मल्लो रवि पुत्र महा सिंह वाल्मीकि जीत सिंह पुत्र राम सिंह वाल्मीकि को नामजद मुकदमा करते हुए गिरफ्तारी की मांग की प्रमोद गुर्जर पहले भी जा चुका है हत्या के मामले में जेल जा चुका है उधर थानाध्यक्ष नॉलेज पार्क का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा