अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) एवं परशुराम सेना ने देवेंद्र दुबे को सिविल जज बनने पर किया स्वागत और बधाई दी
करुना शर्मा सिंगरौली
सिंगरौली- (वैढन) माजनमोड में स्थित सर्किट हाउस में गढ़हरा (शासन) निवासी पंडित देवेंद्र दुबे जो कि गुजरात से सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण कर तथा प्रशिक्षण पूरा कर सिंगरौली आये है। जिस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 11 फरवरी 2020 को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा एवं परशुराम सेना ने भव्य स्वागत किया इस कार्यक्रम को देवेंद्र दुबे जी को माल्यार्पण कर तथा साल भेंट कर उनका स्वागत किया गया, और उन्हें ब्राह्मण समाज का नाम रोशन करने के लिए धन्यवाद किया गया।शशी देव पांडे द्वारा मंच का संचालन किया गया,और जिलाध्यक्ष प्रवीण शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा की सिंगरौली जिले के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि आज सिंगरौली जिले के धरती से पहला जज निकलकर सिंगरौली जिले का मान बढ़ाया है, उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ब्राह्मण समाज ही नहीं अपितु पूरे सिंगरौली और पूरे मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है अपने भाषण को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी सही कहा कि जिस तरह से बाल्यकाल में ही पंडित देवेंद्र दुबे के पिताजी का निधन हो गया और जिस कड़ी मेहनत और लगन से इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और इस मुकाम तक पहुंचे हैं घर की सारी जिम्मेदारियां उठाते हुए अपने छोटे भाई को इंजीनियरिंग की पढ़ाई का बोझ उठाते हुए गांव की छोटी सी स्कूल में खूब पढ़ाई किए और आज सिविल जज बन के आए हैं यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष प्रवीण शुक्ला जी डॉक्टर डीडी मिश्रा जी शशि देव पांडेय जी परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष आनंद पांडेय जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष संतोष शुक्ला अश्विनी अवनीश पांडेय मीडिया प्रभारी शशि देव पांडेय नरेंद्र दुबे पंकज पांडे दिवाकर शुक्ला जी तथा अन्य सभी पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे