अंतर्राजीय वालिवाल प्रतियोगिता चिनगीटोला मे फाइनल मुकाबला में वालाघाट का हुआ कब्जा
आर वी न्यूज़ ब्यूरो कार्यालय सिंगरौली
सिंगरौली - ग्राम पंचायत चिनगीटोला के ग्राम चिनगीटोला में अन्तराजीय वालिवाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वालाघाट एवं वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें वालाघाट -से जीता । उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्री अमित द्विवेदी जी ने विजेता एवं उप विजेता के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि खेल खेलने से मन एवं शरीर स्वस्थ रहता है तथा खिलाड़ियों में मधुरता आती है खेल को अगर टीम भावना से खेला जाए तो निश्चित रूप से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी उक्त अवसर पर उपस्थित (जिलाध्यक्ष) कांग्रेस विचारधारा संगठन सिंगरौली श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय जी, (जिलाध्यक्ष) किसान मोर्चा आईटी सेल श्री उग्रसेन शर्मा जी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री आर सी वर्मा जी,(मण्डल अध्यक्ष) कांग्रेस कमेटी तेलदह श्री मुज़म्मिल हुसैन ,इस प्रतियोगिता में आयोजक मण्डल के रुप में चिंनगीटोला सरपंच रामविचारे साकेत, ठाकुर प्रसाद बैस ,अध्यक्ष रघुवीर सिंह, तसदीक मोहम्मद (संरक्षक ), राधिका प्रसाद, कोषाध्यक्ष इमामुददीन तथा सचिव इरसाद हुसैन, शरीफउद्दीन ,जय प्रसाद वैश्य, रामविरह वैश्य, अलाउद्दीन, मो. तोहिद प्रभारी दारा सिंह जी, अनिल प्रजापति, पुलिस अधिकारी asi उइके, प्रधान आरक्षक अंजनी सिंह मोहम्मद अली, अनिल मिश्रा, पप्पू सिंह व कर्मचारी तथा अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे