अवैध संबंधों का विरोध करने पर दबंगों ने मारी थी सफाई कर्मी हीरालाल को गोली
बीती सांय काल मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पुनपालपुर निवासी सफाईकर्मी हीरालाल राजपूत की नकाबपोशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। तथा पत्नी किरन भी गोली लगने से गंभीर घायल हो गई थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल किरन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां से हालत गंभीर होने पर उसे सैफई रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड व फोरेसिंक टीम ने पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की।अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मृतक की पुत्री के अवैध सम्बन्ध गांव के ही एक युवक से थे।
जिसका विरोध मृतक हीरालाल राजपूत क़रता था।इसी से गुस्साए गांव के युवक अर्जुन व उसके एक अन्य दोस्त ने फसल में पानी लगा रहे हीरालाल की गोली मारकर हत्या कर दी।