बच्चों का भविष्य अंधकार में 5 शिक्षक है 3 शिक्षक ड्यूटी से लापता
संवाददाता अंकित मलिक ग्रेटर नोएडा
प्राथमिक विद्यालय सुतियाना विकास क्षेत्र बिसरख में खाली पड़ी प्रधानाचार्य की कुर्सी
ग्रेटर नोएडा ईकोटेक थाना क्षेत्र के सुत्याना गांव में प्राथमिक विद्यालय गली नंबर 3 में 3 शिक्षक ड्यूटी से नदारद मिले जब आर वी न्यूज़ चैनल ने इसकी पड़ताल की तभी वहां तैनात 2 शिक्षकों में हड़कंप मच गया जब बच्चों से कितने शिक्षक हैं इस बारे में सवाल पूछा गया
बच्चों ने बताया कि 5 शिक्षक है जिसमें तीन नदारद है दो मौके पर मौजूद मिले प्रधानाचार्य नीरज चौबे कविता भाटी सुनेश देवी गैर हाजिर मिले वहां मौजूद शिक्षकों से जब इनकी गैरहाजिर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कवरेज के दौरान शिक्षकों ने गैरहाजिर प्रधानाचार्य समेत 2 शिक्षकों का कोई अवकाश प्रमाण पत्र रिकॉर्ड नहीं दिखा पाए