बाइक कार में टक्कर बाइक चालक की हालत गंभीर नवजीवन हॉस्पिटल में भर्ती
संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश कार ने मारी टक्कर बाइक सवार ऑटो के नीचे कार सवार कार लेकर फरार कुलेसरा पुलिस चौकी के निकट सूरजपुर की और से आ रही बेकाबू वैगनआर कार ने सत्याना स Dl 7sbd 6528 पैशन प्रो बाइक सोमदत्त पुत्र चंद्रपाल सत्याना ग्रेटर नोएडा की पैशन प्रो बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक जाकर ऑटो में घुसी कार चालक कार को लेकर भागने में कामयाब मौजूद पुलिस चौकी के दरोगा जी और कुछ सिपाहियों ने उसे पास के नवजीवन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया बाइक चालक की हालत गंभीर है वे नवजीवन हॉस्पिटल में भर्ती है जैसे ही उनकी नजदीकी परिजनों को सूचना मिली और वह कुछ ही देर में धर्मेंद्र राम नरेंद्र निजामुद्दीन विनोद कुमार वाह राहुल कुमार आगे सोमदत्त पुत्र चंद्रपाल ग्राम रामपुरा तहसील गिन्नौर जिला संभल के रहने वाले हैं अभी यहां सत्याना गली नंबर 2 ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं