बरगवां पुलिस ने पकड़ा प्रतिबंधित कोरेक्स का जखीरा दो बाइक सहित चार कारोबारी पकड़ाए, नशे के विरुद्ध अभियान जारी

बरगवां पुलिस ने पकड़ा प्रतिबंधित कोरेक्स का जखीरा दो बाइक सहित चार कारोबारी पकड़ाए, नशे के विरुद्ध अभियान जारी

 आशीष कुमार दुबे खास रिपोर्ट *सिंगरौली



सिंगरौली (बैढ़न/बरगवां) सिंगरौली पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान में बरगवां पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा कोरेक्स के साथ कारोबारियों सुदामा जायसवाल निवाशी मिसिरगवां गढ़वा  शैलेंद्र सिंह ऊर्फ गोलू निवाशी डगा बरगवां योगेंद्र वैश्य  निवाशी मिसिरगवां अंगेश विश्वकर्मा ऊर्फ दाऊ निवाशी डगा बरगवां को बाइक सहित गिरफ्तार किया है
 कार्रवाई का खुलाशा करते हुए एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि मिली सूचना पर टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर की गई कार्रवाई में 1लाख 30 हजार कीमती 360 सीसी प्रतिबंधित कोडीन सीरप के साथ एक बड़े तस्कर सहित चार कारोबारी पकड़े गये हैं  उन्होने बताया कि एएसपी प्रदीप शेंडे व एसडीओपी नीरज नामदेव के सतत देखरेख में की गई इस कार्रवाई में सोनभद्र घोरावल से लाकर थाना क्षेत्र में दवा के नाम पर नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है शनिवार रविवार के दरमियानी रात अंचल में कोरेक्स सप्लाई करने आये कारोबारियों को गिरफ्तार कर म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट कि धारा 5 बी 13 दर्ज किया है



 इस कार्रवाई में एसआई बालेंद्र त्यागी एएसआई आरके त्रिपाठी वाईएल वर्मा प्रधान आरक्षक अरविंद चतुर्वेदी संजीत सिंह संतोष सिंह उमेश अग्निहोत्री आरक्षक संजय सिंह परिहार रमेश प्रसाद धर्मेंद्र गणेश आशीष पंकज सुरेंद्र लक्ष्मीकांत विकेश शामिल रहे दवा बनाम दारु प्रतिबंधित खांसी कि दवा कोरेक्स व कोडीन इन दिनों छद्म नामों से बिक रही है जिसका उपयोग यूवा वर्ग नशे के लिए करने लगा है लिहाजा प्रतिबंध के बावजूद इन दिनों चलन में है , जिले में प्रतिबंधित दवाओं का उपयोग मेडिकल स्टोर संचालक लुक छुप कर युवा पीढ़ी को नशे के रूप में दोगुने दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें बरगवां पुलिस टीम ने मुखबिरों का जाल बनाते हुए कारोबारियों को गिरफ्तार किया है
एक माह में कई कार्रवाई नशे के के विरुद्ध जारी कार्रवाई में बरगवां पुलिस ने महज एक माह में डेढ़ दर्जन से अधिक कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा शराब सीरप बरामद किया तथा आबकारी एनडीपीएस व ड्रग कंट्रोल एक्ट का मामला बनाते हुये कारोबारियों को गिरफ्तार किया है


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image