बस अनियंत्रित होकर अमिलिया घाटी के पास पलटी करीब 8 लोग हुए घायल
विवेक पाण्डेय जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली
मध्य प्रदेश सिंगरौली-लंघाडोल से बैढन की तरफ आ रही राहुल बस MP66 P 0402 बस अनियंत्रित होकर अमिलिया घाटी के पास पलटी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिलिया घाटी पर राहुल बस पलट गई है। बस क्रमांक एमपी 66 पी 0402 बताया जा रहा है। उक्त घटना में करीब 8 लोग घायल हुए है मौके पर पुलिस पहुँचकर घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजवा रही है।