बेशकीमती केबल चोरी के आरोपियों सहित 2 नग मोबाइल के साथ चोर पकड़े गए,आपराधिक मामला दर्ज,नवानगर पुलिस की कार्रवाई
मनोज कुमार दुबे खास रिपोर्ट
सिंगरौली (बैढ़न/नवानगर) बीते 2 दिनों पूर्व एनसीएल निगाही के सीएचपी एरिया से चोरी गए बेसकीमती केबल 60 मीटर सहित मोबाइल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद करते हुए मामला दर्ज किया गया है एसपी टीके विद्यार्थी के मार्गदर्शन में टीआई यूपी सिंह के नेतृत्व में की गई पड़ताल उपरांत परियोजना के सीएचपी से काट ले जाए गए 6000 कीमती 40 मीटर केबल के पताशाजी करते हुए आरोपियों बाबूलाल बैगा रामधारी बैगा मनोज बैगा मालिक बैगा के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज करते हुए माल बरामद कर गिरफ्तार किया गया, वहीं दो अन्य मोबाइल चोरी कि शिकायत पर की गई पड़ताल में आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज करते हुए मोबाइल बरामद करते हुए गिरफ्त में लिया है
इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर सीके सिंह एएसआई नृपेंद्र सिंह श्यामबिहारी द्विवेदी प्रधान आरक्षक आरक्षक सुनील दुबे उत्तम सिंह शामिल रहे