भाजपा नेत्री ने प्रशासनिक अमले का किया ऐसी तैसी बताई औकात, दी अश्लील गालियां और धमकी,
आशीष कुमार दुबे खास रिपोर्ट सिंगरौली
सिंगरौली (बैढ़न)भाजपा नेत्री ने प्रशासनिक अमले का किया ऐसी तैसी बताई औकात, दी अश्लील गालियां और धमकी, बरगवां थाना क्षेत्र का मामला रेत लोड ट्रैक्टर पकड़े जाने से गुस्साई भाजपा नेत्री ने पुलिस प्रशासन के कर्मचारी अधिकारियों पर अपना जम के गुस्सा उतारा है, मिले वीडियो के मुताबिक भाजपा नेत्री बरगवां मंडल अध्यक्ष ललिता बियार ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को मा बहन कि गालियां दी वहीं उनकी औकात बताने के साथ फादर फादर एवं मुं,, से गां,, तक कि गालियां दी है
बताया जाता है कि प्रशासनिक अमले द्वारा क्षेत्र में अवैध खनन परिवहन पर बरती गई सख्ती का मामला है फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मामला पुलिस या खनिज विभाग से जुड़ा है इस वीडियो को लोग बड़े चाव देख रहे हैं