चांदी पाठी रेत के काले कारोबार में छतरपुर खनिज विभागीय अधिकारी आखिर फोन उठाने पर क्यूं कतराते हैं
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
मध्य प्रदेश जिला छतरपुर चंदला विधानसभा 49 पन्ना जिले की ईस खदान से छतरपुर जिले की रेत निकल रही है विभागीय मंत्री के संरक्षण में दोनों जिलों के अधिकारियों की मिलीभगत या मंत्री जी का संरक्षण के दबाव से ईस खदान पर नहीं होती कोई कार्यवाही रेत के उत्खनन में चांदी पाठी खदान सबसे आगे चांदी पाठी रेत के काले कारोबार में छतरपुर खनिज विभागीय अधिकारी आखिर फोन उठाने पर क्यूं कतराते हैं / फोन उठाने के बाद भी देते हैं गोलमोल जवाब
चांदी पाठी रेत के खेल में केन नदी की धारा बन्द कर रहे है अपना विकास मध्यप्रदेश सासन प्रासासन सो रहा कुंभकरण की नींद