छोटे-छोटे जमीनी विवादों के निस्तारण के लिये गांव स्तर पर ही ग्राम प्रधान करें पहल-एस0पी0 

 छोटे-छोटे जमीनी विवादों के निस्तारण के लिये गांव स्तर पर ही ग्राम प्रधान करें पहल-एस0पी0 



 
 देवरिया(सू0वि0) 03 फरवरी। देवरिया महोत्सव के अन्तर्गत आज शुगर मिल ग्राउन्ड में आयोजित एक दिवसीय ग्राम पंचायत विकास योजना का ग्राम प्रधानों के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ उन्होने की।
       मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि पंचायतीराज लोकतंत्र व विकास की धुरी है। गांव का विकास गांव स्तर पर हो, इसके लिये अपनी आवश्यकतानुसार प्रोजेक्ट तैयार करने व विकास करने का अधिकार उन्हे दिया गया है। गांव को इकाई मान कर सर्वागीण विकास गांव का कैसे हो, यह ग्राम पंचायतों को अपनी जरुरत के हिसाब से तय किया जाना है। उन्होने ग्राम प्रधानो से कहा कि संसाधनों का समुचित उपयोग करके गांव का विकास बिना भेदभाव के करें। यह सबकी जिम्मेदारी है कि योजनाओं का क्रियान्वयन करायें तथा जनता के प्रति आप सब की जबावदेही भी है। उन्होने कहा कि भेदभाव से गांव का विकास नही हो सकता है। यदि योजनाओं को सही रुप से क्रियान्वित करने की पहल करेगें तो आने वाले शेष कार्यकाल में और बेहतर कार्य कर सकेगें तथा अपने गांव का विकास कर सकेगें।
        जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर भुगतान की नयी व्यवस्था डोन्गल सिस्टम अपनाया गया है। इसमें कुछ समस्यायें आ रही है, जिसे ठीक कराने का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस सिस्टम से भुगतान की अनुश्रवण काफी सरल होगा और इससे अच्छी सफलता भी मिलेगी। उन्होने ग्राम पंचायत विकास योजना के सही क्रियान्वयन पर बल देते हुए कहा कि गांव स्तर पर विकास का खाका तैयार करें, इसके लिये खुली बैठक करायें। उन्होने ग्राम प्रधानो से कहा कि अपने ग्राम पंचायतों में अच्छे कार्य करने का लक्ष्य रखें। अच्छे कार्य किये जाने पर ग्राम पंचायतें पुरस्कार के लिये चयनित होगी तथा उन्हे पुरस्कार स्वरुप गांव के लिये लिये अतिरिक्त धनराशि मिलेगी, जिसका उपयोग वे गांव के विकास में कर सकेगें।
          पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र ने कहा कि अन्तद्र्वंद्विता विकास में बाधक न हो, इसका ध्यान रखे। गांव के विकास में बाधा डालने का हक किसी को नही है। यह स्थिति यदि संज्ञान में आयेगी तो उस पर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधान गांव की समस्याओं से प्रशासन को अवगत करायें तथा अपराधिक स्थिति यदि कही बनती है तो उससे मुझे अवगत करायें, उस पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि भेदभाव से उपर उठने की जरुरत है तथा छोटे-छोटे अपराध व जमीन आदि के प्रकरण ग्राम प्रधान यदि पहल करें तो गांव स्तर पर ही उसका समाधान हो जायेगा। उन्होने कहा कि अपना काम प्रभावी तरीके से करें तथा आपराधिक सूचना दें। यदि सही सूचना मिले तो उसके आधार पर अपराधमुक्त जिला रखा जा सकता है। उन्होने अपराध नियंत्रण एवं विकास हेतु पुलिस व प्रशासन का सहयोग देने की अपेक्षा ग्राम प्रधानो सेे की।



        भारत सरकार से आये वरिष्ठ स्वच्छता कन्सलटेन्ट रविन्द्र बोरा ने स्वच्छता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए ग्राम प्रधानो से मार्च 20 तक छूटे हुये घरों में शौचालय बनवाये जाने की हामी भरवायी। प्रदेश के समन्वयक कल्पना शुक्ला ने ग्राम पंचायत विकास योजना की बारीकियों से अवगत करायी। प्रधानसंघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने भी सम्बोधित कर ग्राम पंचायतों की समस्याओं को रखा। संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश द्वारा किया गया। इस अवसर  पर अतिथियों का स्वागत एकल पुष्प भेद कर किया गया।
       इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदर विधायक जन्मेजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सौरव सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, डी0सी0मनरेगा गजेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण व जनपद के प्रधान गण आदि उपस्थित रहें।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image