छोटी-बड़ी दुकानों पर धड़ल्ले से दिखती रसोई गैस, विभाग अनजान
करुना शर्मा रिपोर्टर जिला सिंगरौली
मध्यप्रदेश सिंगरौली सरई- लोगों की रसोई में काम आने वाली एलपीजी गैस का धड़ल्ले से दुरुपयोग होटलों से लेकर चाय नाश्ते की दुकानों परकभी संबंधित विभाग के अधिकारियों की नजर जाती है और ना ही कभी कोई धर पकड़ की बात ही सामने आती है
सरकारी व्यवस्था के तहत 5 किलो एवं 14.2 किलो वाला गैस सिलेंडर घरेलू उपयोग के लिए है वहीं 19 किलो गैस वाला गैस सिलेंडर व्यवसायिक सिलेंडर है जिस पर सरकारी स्तर से किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं हैव्यवसायिक उपयोग में इसी 19 किलो वाले सिलेंडर से काम लिया जाना है किंतु कीमत अधिक रहने के कारण होटल वाले व चाय नाश्ते की दुकान वाले व्यवसायिक सिलेंडर की बजाए घरेलू सिलेंडर का ही उपयोग कर रहे हैं, जो अवैध है कुछ सब्सिडी और उज्जवला योजना वाले कनेक्शन का भी हो रहा गोरखधंधाआमजन गैस एजेंसी द्वारा निर्धारित सिलेंडर से कम उठाव करते है इसका एजेंसी के वेंडर फायदा उठाकर आसानी से व्यवसायियों को फायदा दिया जाता है सब्सिडी और उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को दिए गए कनेक्शन के बलबूते भी यह गोरखधंधा चल रहा है