देश का प्रत्येक नौजवान, किसान,मजदूर,व्यापारी,छोटा कर्मचारी किसी न किसी रूप में वर्तमान-व्यवस्था तंत्र से त्रस्त है-आज़ाद खेमसिंह फौजदार

देश का प्रत्येक नौजवान, किसान,मजदूर,व्यापारी,छोटा कर्मचारी किसी न किसी रूप में वर्तमान-व्यवस्था तंत्र से त्रस्त है-आज़ाद खेमसिंह फौजदार



                  आज़ाद खेमसिंह फौजदार संस्थापक/राष्ट्रीय-अध्यक्ष-भारतीय नौजवान इंकलाब पार्टी


देश के अमर-शहीद वीर एवम वीरांगनाओं को कोटि-कोटि नमन!!
साथियों देश का प्रत्येक नौजवान, किसान,मजदूर,व्यापारी,छोटा कर्मचारी किसी न किसी रूप में वर्तमान-व्यवस्था तंत्र से त्रस्त है!में आज़ाद खेमसिंह फौजदार संस्थापक/राष्ट्रीय-अध्यक्ष-भारतीय नौजवान इंकलाब पार्टी इस सड़ी-गली व्यवस्था तंत्र को समाप्त करने हेतु नेताजी सुभाष चंद्र बोस,शहीद भगतसिंह जी के विचारों से उत्पन्न नेक नियति व नीति-सिद्धांतो द्वारा समस्त मानव जाति को एक समानता के सूत्र में बांधने तथा जाति, लिंग,धर्म,वर्ण,रंग आदि के भेदभाव को मिटाने का सूत्रपात किया है!इस हेतु भारतीय नौजवान इंकलाब पार्टी((BNIP)संगठन को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पंजिकृत कराया!चूंकि 73 वर्षों से कायम व्यवस्था प्रणाली में बदमाशों को सरंक्षण,अमीरों को आरक्षण तथा गरीब किसान, मजदूरों का शोषण व भक्षण ही किया जाता आ रहा है!देश की एकता-अखंडता तथा आपसी सदभाव को इन स्वार्थी लम्पट राजनेताओ द्वारा तार-तार कर दिया गया है!
   अतः मेरे नौजवान साथियों में आप सभी भारतवासियों का आह्वान करता हूँ कि आप देश को पुनः गुलाम होने से बचाने हेतु अपनी शक्ति को पहचानो राष्ट्र के भविष्य निर्माता तुम ही तो हो!हमारे वीर-शहीद,रामप्रसाद बिस्मिल, चन्द्रशेखर आज़ाद,सरदार भगतसिंह, उधमसिंह
मंगल पांडेय, खुदीराम बोस,राजगुरु,सुखदेव,प्रफुल कुमार चंकी,मदनलाल ढींगरा, अशफाक उल्ला खां, रमेश गोस्वामी आदि ने गोरों की साम्राज्यवादी व्यवस्था को कुचलने व देश को आज़ादी दिलाने हेतु लड़ाई लड़ी और फांसी के फन्दों पर झूल अपनी व अपने परिवार की कुर्वानी दी!उन वीरों को ये बखूबी पता था कि हमारी जान तो जाएगी परन्तु अपनी आगे आने वाली नई पीढ़ियों को तो खुल कर जीने का रास्ता साफ कर चले!इस कार्य मे उनकी त्याग,तपश्या और बलिदान द्वारा सफल भी हुए!मगर कुर्सी के लालच में स्वार्थी नेताओं ने शर्तों पर आधारित आधी-अधूरी आज़ादी ले ली!परिणाम वही हुआ जैसे पुरानी शराब की बोतल पर लेबल नया लगा दिया गया!
  भाइयो और माता-बहनों अब बहुत हो चुका उठो-पुकारो अपने अधिकारों के लिए,रोजगार के लिए तथा आर्थिक सामाजिक,मानसिक, शारिरिक, शाब्दिक गुलामी का नामो-निशान मिटाने के लिए!जरा सोचो एक निर्जीव माचिस की तीली पर लगा जरा सा मशाला चुलबुला रहा है घर्षण के लिए! इस कूड़े-कबाड़े रूपी वर्तमान-व्यवस्था तंत्र को जला-फूंकने हेतु तैयार है!है क्रांतिवीरों जाति-धर्म के नाम पर लड़ाई बंद करो,राष्ट्र नव-निर्माण माँग रहा है,समय तुम्हे संगठित देखने को पुकार रहा है!ये सभी राजनेता लोभी-स्वार्थी फर्जी देशभक्ति के नाम पर तुम्हे आपस में लड़ा-मरवाकर अपना-अपना उल्लू सीधा करने में लगे है!अगर राष्ट्र से प्यार होता तो चुनावों में कुर्सी की मलाई खाने हेतु रुपया पानी की तरह न बहाया जाता!!
*वर्तमान-व्यवस्था में शोषण हुआ गरीब का!
नव-व्यवस्था कायम कर,आरक्षण,वेतन-भत्ते,पेंशन बंद करेंगे नेताओं का!!
      @जय-जवान,जय-किसान@ जयहिन्द@


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image