दिल्ली-एनसीआर में बारिश, खराब मौसम के चलते 14 उड़ानें हुईं डायवर्ट

दिल्ली-एनसीआर में बारिश, खराब मौसम के चलते 14 उड़ानें हुईं डायवर्ट



दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम को मौसम अचानक बदल गया और कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश के साथ-साथ ठंडी हवा चलने की वजह से मौसम सर्द हो गया। लेकिन इसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानों को डाइवर्ट भी करना पड़ा। 


खराब मौसम के चलते 14 उड़ानें डायवर्ट  

दिल्ली में खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ, अमृतसर, अहमदाबाद और जयपुर के लिए 14 उड़ानें डायवर्ट की गईं।

ये पांच मुख्य उड़ानें हुई उड़ानें :

विस्तारा 778 कोलकाता से दिल्ली

समय 5:30 बजे डायवर्ट हो कर 6:00 बजे लखनऊ उतरी

एयर इंडिया 408 पटना से दिल्ली
समय 6:30 बजे, लखनऊ उतरी

इंडिगो की गोवाहाटी से दिल्ली उड़ान संख्या 6573
समय 6:40 बजे, लखनऊ उतरी

एयर लंका की उड़ान संख्या एएलके 195 कोलम्बो से दिल्ली
समय 5:32 बजे दिल्ली से डायवर्ट हो कर 6:22 बजे लखनऊ उतरी

स्पाइस जेट की कोलकाता लखनऊ उड़ान एसजी 8393
समय 6:00 बजे लखनऊ उतरी

बारिश से तापमान गिरा 

न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, नमी का स्तर 88 प्रतिशत दर्ज किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक एनसीआर में नोएडा, गाजियाबाद और साहिबाबाद में बारिश हुई है। वहीं दिल्ली से सटे फरीदाबादा और गुरुग्राम में भी हल्की बारिश हुई।

मौसम वैज्ञानिकों ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने, हल्की बारिश या गरज के साथ छींटों के साथ सतह पर तेज हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर ओले पड़ने का अनुमान जताया। रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

 


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image