दिल्ली हिंसाः केजरीवाल ने पीड़ितों के लिए किए कई एलान, आप पार्षद के लिए कहा- दोषी है तो डबल सजा दो

दिल्ली हिंसाः केजरीवाल ने पीड़ितों के लिए किए कई एलान, आप पार्षद के लिए कहा- दोषी है तो डबल सजा दो



                                                                अरविंद केजरीवाल - फोटो 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री कैलाश गहलोत व अधिकारियों के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण बैठक की और पीड़ितों के राहत के लिए क्या करना है उसका पूरा प्लान एक प्रेस कांफ्रेंस में घोषित किया। केजरीवाल ने पत्रकारवार्ता में पीड़ितों के लिए कई मुआवजों का एलान किया है।


मुख्यमंत्री ने कहा हिंसा में हिन्दू, मुसलमान, पुलिस वाले जख्मी हुए। पुलिसकर्मी मारे भी गए हैं। कल शाम को मैंने कई इलाकों का दौरा किया और आज बैठक की। इस बैठक में  दंगों से प्रभावित लोगों को राहत दिलाने का इंतजाम पर चर्चा की। हमने तय किया है कि अगर कोई निजी अस्पताल में इलाज करा रहा है, तो फरिश्ते स्कीम के तहत उसका इलाज होगा। पहले इसमें सिर्फ दुर्घटनाग्रस्त लोगों का इलाज होता था लेकिन अब दंगा प्रभावित और क्राइम इफेक्ट से प्रभावित लोगों को भी इस स्कीम का लाभ मिलेगा।

जो अभी इलाज करा रहे हैं, उनको इस स्कीम का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही केजरीवाल ने ये भी बताया कि आज से दंगा प्रभावित इलाकों में खाना पहुंचा रहे हैं। यह काम विधायक और एनजीओ की मदद से हो रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि चौबीस घंटे चलने वाले हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। साथ ही एसडीएम को नोडल अफसर के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। इनकी संख्या 18 है। वहीं चार नाइट मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है।


यहीं नहीं केजरीवाल ने कई तरह के मुआवजों का भी एलान किया है-



  • जिनकी मौत हो गई है, उनके परिवार को 10 लाख रुपये, नाबालिग के केस में 5 लाख रुपये,

  • गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये,

  • यतीम हो जाने पर 3 लाख रुपये,

  • रिक्शा 25 हजार, ई-रिक्शा 50 हजार रुपये,

  • घर जला है तो 5 लाख मुआवजा, दुकान जली है तो 5 लाख,

  • कागजी कार्रवाई में वक्त लग रहा है तो बेघरों को 25 हजार की मदद,

  • किसी के कागज जले हैं तो स्पेशल कैम्प लवाएंगे,

  • EDMC को इलाके की सफाई का आदेश,

  • मोहल्ला लेवल पर पीस कमिटी बना रहे हैं,

  • DFC(दिल्ली फाइनेंस कमीशन) को लोन देने के आदेश,

  • किताबें जलने पर किताब, यूनिफार्म फ्री देंगे,

  • बोर्ड परीक्षा का दोबारा इंतजाम करेंगे।


ताहिर हुसैन पर क्या बोले केजरीवाल-


केजरीवाल पर ताहिर हुसैन के बारे में पूछा गया तो बोले कि सख्त एक्शन लो, जिसने भी दंगे को उकसाने की कोशिश की, उसको सजा दो। चाहे कोई मेरे मंत्रिमंडल में हो। हमारे लोग हैं तो डबल सजा दो। दोषी साबित होने पर सजा मिलेगी। वहीं जब उनसे हाईकोर्ट के जज के तबादले पर पूछा गया तो कहा कि यह दुखदायी है।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image