दो जिलों का प्रशासन नहीं लगा पा रहा अंकुश, चांदी पाठी खदान माफिया प्रशासन पर भारी

दो जिलों का प्रशासन नहीं लगा पा रहा अंकुश, चांदी पाठी खदान माफिया प्रशासन पर भारी


महेंद्र सिंह ठाकुर ब्यूरो चीफ



मध्य प्रदेश छतरपुर चंदला- लगातार सुर्खियों में रहने वाली पन्ना जिले की खदान चांदी पाठी आज भी प्रशासन के नाक का बाल बनी हुई है दो जिलों पन्ना और छतरपुर का प्रशासन मिलकर भी चांदी पाठी खदान पर अंकुश नहीं लगा पा रहा जबकि नदी की धारा को मोड़कर बनाई गई है अवैध रेत भरने के लिये कैची पन्ना जिले की कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और छतरपुर कलेक्टर मोहित बुंदस इस खदान संचालक के लिए महज एक कठ पुतली ही बनकर रह गए



क्योंकि आए दिन दोनों जिलों में छुटपुट कार्रवाहिया तो होती है मगर चांदी पाठी खदान की ओर आंख भी उठाकर नहीं देखा जाता••••••••• आखिर क्यों?


पहले भी खबरों के माध्यम से अवगत कराया गया है कि विभागीय मंत्री के संरक्षण वाली इस चांदी पाठी खदान पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकता क्योंकि सबको अपनी अपनी कुर्सी प्यारी है
वही पिछली बार खनिज अधिकारी अजय मिश्रा को जानकारी दी गई थी तो सर जी ने आश्वासन दिया था कि मुझे शिकायत मिल चुकी है ओर कल में सख्त कार्रवाही आकर करता हूँ लेकिन आज दिन तक कोई भी कार्रवाही नही हुई और पन्ना जिले का माफिया छतरपुर के एरिया से बालू का निरंतर दोहन कर रहा है 



वही बंशिया पुलिस एस आई संदीप खरे का कहना है कि हम एस डी एम लवकुशनगर व खनिज अधिकारी को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवा चुके है पर आज दिन तक किसी भी अधिकारी ने कोई कार्रवाही नही की है।
यही कारण है कि लगातार चांदी पाठी खदान छतरपुर की हर्रई खदान से अवैध उत्खनन व परिवहन कर रही है और प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगती


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image