हरिभूमि सम्मान समारोह का आयोजन ,सम्मानित हुई कई हस्तियां शामिल हुए खनिज संशाधन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री

हरिभूमि सम्मान समारोह का आयोजन ,सम्मानित हुई कई हस्तियां शामिल हुए खनिज संशाधन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री


 ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय , रिपोर्टर करुना शर्मा 



मध्यप्रदेश सिंगरौली -हरिभूमि सम्मान समारोह का आयोजन लगातार पाँचवे वर्ष  मध्यप्रदेश शासन के खनिज संशाधन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जिला सिंगरौली प्रदीप जायसवाल जी के मुख्य अतिथि तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकाश मंत्री कमलेश्वर पटेल के विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के प्रारम्भ में सर्वप्रथम मंत्री गण का स्वागत राकेश चंद्र पाण्डेय ब्यूरो चीफ हरिभूमि, के सी शर्मा, राम बाबू सिंह,अविनाश पाण्डेय,अमितेश सिंह,सुमित सिंह,रजनीश तिवारी, संजय पाण्डेय आदि ने किया।तत्पश्चात मंत्रीगण द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया



कार्यक्रम में स्वागत गीत अशोक पाण्डेय ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए खनिज मंत्री ने कहा कि यह आयोजन अपने आप मे अनूठा है,ऐसे आयोजन से समाज  में समरस्ता आती है जब किसी अखबार द्वारा क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों मे उपलब्धि हासिल करने वालो का सम्मान किया जाए तो यह आयोजन अपने आप मे महत्वपूर्ण हो जाता है,उन्होंने कहा कि इस आयोजन से प्रसनन्ता हो रही और मै गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि ऐसे आयोजन मे मुझे आने का मौका मिला मै इस कार्यक्रम के आयोजक राकेश पाण्डेय जी को बधाई देता हूं कि आप ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित कर रहे है जो सम्मान की वास्तव मे उस लायक है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मुझे ऐसा महसूस हुआ कि यह कार्यक्रम जरूरत मंद लोगो के हित के लिए आयोजित किया गया है,इस आयोजन से जहाँ एक ओर आर्थिक रूप से कमजोर लोंगो को कंबल मिलेगा वही दूसरी ओर समाज के अंदर रहने वाले लोगों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी मिलेगी उन्होंने आज पत्रकारिता के स्वरूप पर चर्चा करते हुए कहा कि यहा पर पत्रकारों का कार्यक्रम है पत्रकारिता भी निष्पक्षयिता के साथ होनी चाहिए पत्रकारिता निष्पक्ष तभी मानी जायेंगी जब उसे वास्तविकता के साथ प्रस्तुत किया जाए।



मंत्री द्वारा जिसको सम्मनित किया गया उसमें सहकारिता के क्षेत्र में सम्मान पानेवालों में गुंजारी लाल तिवारी नोडल अधिकारी,शिक्षा के क्षेत्र मे डॉ ए के तिवारी प्राचार्य अमृत विद्यापीठ,प्रशाशनिक क्षेत्र मे टीआई बैढ़न अरुण पाण्डेय, टीआई विन्ध्यनगर राघवेन्द्र द्विवेदी, टीआई मोरवा नागेन्द्र प्रताप सिंह, टीआई नवानगर यूपी सिंह,टीआई बरगवां मनीष त्रिपाठी,चौकी प्रभारी जयन्त महेन्द्र सिंह पटेल,शंकर प्रसाद बैश्य वरिष्ठ समाज सेवी,हरिचरण सिंह भाटिया वरिष्ठ समाज सेवी, पत्रारिता से सकील अहमद सिद्दीकी, के सी शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, संगीत के क्षेत्र से अशोक पाण्डेय तथा  एनटीपीसी विंध्याचल से उत्तम लाल एच आर हेड,लालमणि पाण्डेय एवं राधिका जी जनसंपर्क,हिंडाल्को से सीएसआर प्रमुख यसवंत सिंह आदि का सम्मान किया गया।



 प्रमुख रूप से इनकी रही उपस्थिति पूर्व मंत्री बंशमड़ी प्रसाद वर्मा,सुभाष वर्मा विधायक देवसर, चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा  अध्यक्ष नगर निगम,रेनू शाह पूर्व महापौर,ए के रिछारिया जीएम हरिभूमि,टीआई बैढ़न अरुण पाण्डेय, टीआई विन्ध्यनगर राघवेन्द्र द्विवेदी, टीआई मोरवा नागेन्द्र प्रताप सिंह, टीआई युपी सिंह नवानगर, टीआई मनीष त्रिपाठी बरगवां, जयन्त चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह पटेल,के सी शर्मा



,उत्तम लाल महाप्रबंधक एनटीपीसी,यशवंत सिंह सीएसआर प्रमुख,रमाशंकर शुक्ला,अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव, रामशिरोमणि शाहवाल प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानु प्रदेश उपाध्यक्ष परिवहन प्रकोष्ठ, सी पी शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष, अरविन्द सिंह चन्देल जिलाउपाध्यक्ष, दरोगा पाठक महामंत्री,अंजनी दुबे जिलाउपाध्यक्ष,प्रवीण सिंह चौहान जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस,भास्कर मिश्रा,अशोक शाह, विनोद चौब जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बीजेपी, डी एन शुक्ला पार्षद, नंदकेश सिंह सदस्य जिलापंचायत,राजु सिंह सदस्य जिलापंचायत, रामबाबू सिंह शहर अध्यक्ष, अनिल सिंह संगठन प्रभारी, अरुण सिंह जिलाउपाध्यक्ष,राज कुमार दीपांकर,आशुतोष सिंह,लखन लाल शाह,जुल्फिकार अली,डॉ डी डी मिश्रा,अश्विनी तिवारी, विकास पाण्डेय पत्रकार, शकील अहमद पत्रकार,दिनेश पाण्डेय पत्रकार,सुरेश पाण्डेय पत्रकार, शशिकांत कुशवाहा पत्रकार,रमेश दुबे पत्रकार पत्रकार, श्रीमान सिंह, आलोक द्विवेदी पत्रकार,अभिमन्यु सिंह प्रवक्ता, शारदा प्रसाद तिवारी, आशा गुप्ता, अवनीश दुबे, शंकर बैस, गुंजारी लाल तिवारी, हरिचरण सिंह भाटिया,कान्ति पाण्डेय पत्रकार, पीसी मिश्रा पत्रकार,मनोज श्रीवास्तव पत्रकार, ओमप्रकाश तिवारी पत्रकार, नवीन मिश्रा पत्रकार, संतोष शुक्ला पत्रकार,अनिल द्विवेदी आम आदमी पार्टी से, जितेन्द्र द्विवेदी, प्रवीण शुक्ला, आनंद पाण्डेय,अशोक पाण्डेय,मनोज दुबे,आदि कई कांग्रेस, भाजपा नेता,पत्रकार, सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजुद।कार्यक्रम मे आये हुए अतिथियों का आभार दैनिक हरिभूमि अखबार के ब्यूरो प्रमुख एवं राष्ट्रीय संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ सिंगरौली के जिलाध्यक्ष कार्यक्रम के आयोजक राकेश चन्द्र पाण्डेय ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष व ग्राम पंचायत पिपरा झांपी के सरपंच रूपेश चन्द्र पाण्डेय ने किया।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image