हिंदुस्तान ऐड लिमिटेड कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को कंपनी मालिक ने बिना किसी वजह के नौकरी से बाहर निकाला कर्मचारी गेट के बाहर बैठे धरने पर बैठे
संवादाता अंकित मलिक गौतमबुधनगर
हिंदुस्तान ऐड लिमिटेड कंपनी अच्छेजा दादरी में कंपनी के बाहर गेट पर पिछले 2 माह से लगातार धरने पर बैठे मजदूर शासन प्रशासन बना अनजान- फोटो अंकित मलिक
गौतम बुध नगर बादलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव अच्छेजा में गाजियाबाद बुलंदशहर हाईवे पर हिंदुस्तान ऐड लिमिटेड कंपनी में ठेकेदारों की मनमानी वह अवैध वसूली के चलते 20 वर्षों से कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को कंपनी मालिक मधुसूदन बागला ने बिना किसी वजह के नौकरी से बाहर निकाल दिया पिछले करीब 2 माह से लगातार कंपनी के गेट पर कंपनी के कर्मचारी धरना दिए हुए बैठे हैं लेकिन ठेकेदारों की मनमानी कंपनी मालिक का उत्पीड़न ग्रेटर नोएडा में थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में राज्य सरकार भी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है हाल में ही कुछ दिन पूर्व सीआईटीयू के महासचिव विनोद कुमार द्वारा गौतम बुध नगर में होजरी कंपलेक्स से सेक्टर 3 श्रम आयुक्त कार्यालय तक कंपनी से बाहर निकाले गए हजारों कर्मचारियों की एक रैली का पैदल मार्च जन आंदोलन किया गया जिसके चलते दादरी भंगेल नेशनल हाईवे पर राहगीरों का बड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ा पुलिस प्रशासन को भी बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ा हिंदुस्तान ऐडहेसिव लिमिटेड कंपनी अच्छेजा दादरी रोड बादलपुर में ठेकेदारों की मनमानी के चलते कर्मचारियों को बिना किसी वजह से बाहर निकाल दिया है ऐसे में वहां पर तैनात अध्यक्ष नरेंद्र नागर का कहना है की सरकार कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों को या तो बहाल कराएं या फिर कंपनी मालिकों के विरोध कठोर कार्रवाई करें या कंपनी को सीज करने के शासनादेश पारित करें तब तक धरना प्रदर्शन कंपनी के गेट पर जारी रहेगा प्रदीप कुमार का कहना है कि वह 20 वर्ष से कंपनी में नौकरी कर रहे थे लेकिन ठेकेदारों की मनमानी के चलते उन्हें कंपनी से बाहर निकाल दिया गया है ऐसे में परिवार व बच्चों की भुखमरी के कारण वह परिवार सहित कंपनी के बाहर भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होंगे इस मौके पर ऋषि पाल नागर प्रदीप कुमार काशीनाथ पांडे मनोज पाल श्री कृष्ण सुरेंद्र आदि मौजूद रहे