होली के जुलूस में मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर अलर्ट, सीसीटीवी, ड्रोन की मदद से की जाएगी निगरानी

होली के जुलूस में मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर अलर्ट, सीसीटीवी, ड्रोन की मदद से की जाएगी निगरानी




सार


- खुफिया एजेंसियों ने जताई आशंका, लखनऊ ने जुलूस मार्ग पर होने वाली सुरक्षा के इंतजाम की रिपोर्ट मांगी
- जुलूस मार्ग पर मौजूद सभी दुकानदारों के नाम, पते के साथ ही कर्मचारियों का ब्योरा जुटाने में लगी पुलिस
- छतों पर पत्थर, ईंट तलाश रही पुलिस, दुकानदारों की मदद से कैमरे लगाने की भी कोशिश शुरू

 

विस्तार


होली के जुलूस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। एक बार फिर उन्हें खतरे की आशंका जाहिर करते हुए आईबी, एलआईयू ने रिपोर्ट दी है। इसे देखते हुए पुलिस अफसर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटे गए हैं।
 

जिन रास्तों से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरेगा उन रास्तों की सभी दुकानों के मालिकों और कर्मचारियों के नाम, पते पुलिस जुटा रही है। उधर, लखनऊ ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा इंतजाम की पूरी फाइल तलब कर ली है। सुरक्षा में कोई चूक न होने पाए इसे लेकर रिहर्सल भी कराने का फैसला किया गया है। जुलूस मार्ग और घरों की छतों की सीसी टीवी, ड्रोन की मदद से निगरानी भी की जाएगी।

होली पर घंटाघर से हर साल निकलने वाले जुलूस में इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्षों से शामिल होते आए हैं। उत्पाती इसी जुलूस के दौरान माहौल बिगाड़ने की साजिश रच सकते हैं। इसको देखते हुए जुलूस मार्ग के घरों पर पुलिस की तैनाती तो होगी ही, वहां पर ईंट-पत्थर की जांच पुलिस ने अभी से शुरू कर दी है। यह जांच आखिरी दिन भी की जाएगी।

मुख्यमंत्री के जुलूस से पहले रिहर्सल की जाएगी। जिसमें वैसे ही व्यवस्था की जाएगी जैसे मुख्यमंत्री की मौजूदगी के समय होगी। ऐसा करके पुलिस अफसर अपनी व्यवस्था का जायजा लेंगे। सुरक्षा में कोई चूक न होने पाए इसके लिए अफसर खुद रिहर्सल में शामिल होंगे।

इसके अलावा नेपाल सीमा पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। एसएसबी के साथ ही पुलिस कर्मचारियों को अफसरों ने सतर्क किया है। इसके अलावा जिले में पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी होली तक रद्द कर दी गई है।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image