जयशिव शक्ति सेवा समिति द्वारा महा रुद्राभिषेक पूजन महामृत्युंजय जप मंगल पाठ का शुभारंभ
संवाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया
देवरिया रुद्रपुर जयशिव शक्ति महा रुद्राभिषेक पूजन सेवा समिति नसहरा वार्ड रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश के तत्वधान में माघ बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दूसरी काशी के नाम से प्रसिद्ध बाबा दूधेश्वर नाथ की मंदिर पर संस्था द्वारा काशी से आए विद्वान पंडित और संस्था के पंडित द्वारा विश्व कल्याण हेतु और यजमान के कल्याण के लिए महा रुद्राभिषेक महामृत्युंजय जप मंगल पाठ का शुभारंभ हुआ गुरुवार को कार्यक्रम में भगवान दूधेश्वर नाथ को दुग्ध धारा और बेदी का पूजन कर शुक्रवार को महा मृतुन्जय जप सहित अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ यह अनुष्ठान अनवरत 3 दिन चलेगा जिस का समापन शनिवार को पंचामृत धारा होम हवन भंडारा कर समापन होगा
जय शिव शक्ति महा रुद्राभिषेक समिति के अध्यक्ष पंडित राम नारायण पुजारी ने कहा यह संस्था लोकहित में विश्व कल्याण हेतु यजमान के कल्याण हेतु अनवरत हर वर्ष माघ बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दूधेश्वर नाथ के मंदिर पर विद्वान पंडित द्वारा जजमान के हित में महा यज्ञ महा रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय जप महाविद्या पाठ बंगला मुखी हनुमान पाठ पंचामृत धारा अभिषेक करती है संस्था से जुड़े पंडित चंदन पांडे महामंत्री, जितेंद्र पांडे कोषाध्यक्ष, संतोष पांडे मीडिया प्रभारी , रोशन कुमार पांडे उप प्रबंध , विपिन पांडे प्रसार मंत्री , राम राखन शास्त्री , संजय पांडे निरीक्षक, रुपेश पांडे संगठन मंत्री, अखिलेश पांडे, राम शरण लिपिक मंत्री, सुशील पांडे, संजय उर्फ़ छोटे लाल पांडे, गौतम पांडे, आत्माराम पांडेय,नवल किशोर तिवारी, सुभाष उपाध्याय, नारायण पांडे ,मनोज कुमार पांडे ,आशीष पांडे, दिलीप पांडे, परशुराम तिवारी, मुरली मनोहर पांडे , बृजेश पांडे, शिवा पांडे ,श्याम सुंदर ,पांडेय राम भरोसे पांडे, नरेंद्र पांडे ,सहित तमाम पंडित मौजूद रहे