जुआ फड़ में छापा 2 लाख रुपए बरामद, 14 जुआरी गिरफ्तार,दो फरार

जुआ फड़ में छापा 2 लाख रुपए बरामद, 14 जुआरी गिरफ्तार,दो फरार


मनोज कुमार दुबे खास रिपोर्ट आर वी न्यूज़



बरगवां पुलिस को बड़ी सफलता,दो बोलेरो दो कार 15 मोबाइल जप्त एसपी सिंगरोली ने प्रेस कांफ्रेंस में किया कार्रवाई का खुलाशा


सिंगरौली (बैढ़न/बरगवां) अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सिंगरौली पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में कचारी जंगल में पहुंची पुलिस टीम ने जुआ फड़ में छापा मारकर 2 लाख 6 हजार रुपये नगदी सहित दो बोलेरो एक इंडिगो व एक अल्टो कार एवं 15 नग मोबाइल सेट बरामद  किया घंटो चली घेराबंदी धरपकड़ में जुआरियों दीपक जायसवाल  कमलेश जायसवाल  निवासी बभनी सोनभद्र,नईमुद्दीन अंसारी निवाशी दुद्धी  नवीन कुमार  निवाशी चिल्काडांड़ शक्तिनगर, शिवगिरी व राजकुमार कुशवाहा निवाशी मोरवा, राजेश जायसवाल  निवासी म्योरपुर,  किशोर शर्मा निवासी मोरवा,  मनोज कुमार निवासी शक्तिनगर,अनूप साकेत निवासी धतूरा बैढ़न, रंजीत शर्मा निवाशी मोरवा, अरविंद जायसवाल निवासी बैढ़न, अक्षित कुमार शाह निवाशी बैढ़न, नारायण सिंह निवासी मोरवा, लाले राम साहू निवाशी कचारी थाना बरगवां को गिरफ्तार किया गया है मौके पर अंधेरे का फायदा उठाते हुए राजाराम साहनी एवं मोहम्मद हसन मौके से भाग निकले जिनकी तलाश जारी है



एसपी अभिजीत रंजन ने शनिवार दोपहर  सिंगरौली पुलिस मुख्यालय पर  घटनाक्रम एवं कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि सूचना पर पुलिस टीम गठित करते हुए कचरी जंगल भेजकर कार्रवाई की गई मौके पर अंचल के नामी-गिरामी जुआ बाजो को नगदी व बोलेरो सहित गिरफ्तार करते हुए जुआ एक्ट कि धारा 13 के तहत कार्रवाई किया है करीब डेढ़ घंटे चली इस कार्रवाई में मौके से भाग निकले कुछ जुआरियों को पीछा करते हुए पकड़ा गया है इस कार्रवाई में एएसआई सुरेंद्र यादव आरके त्रिपाठी आरक्षक संतोष सिंह संजीत सिंह उमेश अग्निहोत्री अनिल मिश्रा अरविंद चतुर्वेदी जितेंद्र उईके रमेश प्रसाद एवं आरक्षक संजय सिंह गणेश रावत आशीष द्विवेदी बीके सिंह दर्शन कर शर्मा दिलीप पंकज कन्नौज चतुर्वेदी सुरेंद्र शामिल रहे


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
33 वर्षीय युवक घर में फांसी के फंदे से लटका मिला यह हत्या है या आत्महत्या अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस जांच में जुटी
Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान खुलेआम छोड़ रहा बीड़ी का धुआ
Image
अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सिक्की कला ने खोली रोजगार की राह,सिक्की आर्ट के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार के द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image