कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप जानिए क्या है मामला

कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप जानिए क्या है मामला



आर वी न्यूज़ मनोज कुमार दुबे खास रिपोर्ट



                                                                             युवक मोहित


सिंगरौली कोतवाली थाना में पदस्थ दो आरक्षक पर लगा गंभीर आरोप युवक मोहित  ने संवाददाता के सामने कहां की मैं कोहिनूर होटल में 11 फरवरी को रुकने हेतु किराए पर 120 नंबर रूम लिया था जोकि मैं रूम के अंदर सो रहा था तभी कोतवाली थाना के दो आरक्षक आए जितेंद्र सेंगर और उनके साथ एक और आरक्षक से वह लोग आए और मेरे रूम की तलाशी लेने लगे जब मैंने पूछा क्या बात है तब उन्होंने कहा कि 115 नंबर रूम से मोबाइल चोरी हुई है मोबाइल दो कहां है इतने में हम लोग  डर गए हमारे 120 नंबर रूम से और मोबाइल चोरी 115 नंबर रूम से बीच में 5 रूम थे कुल 5 रूम में पुलिस वाले नहीं गए नाही उन लोगों से पूछताछ की है हमारे ऊपर पुलिस वालों ने गंभीर आरोप लगाते हुए हमें दो चाटा कोहिनूर होटल में  पुलिस वालों ने लगा दिया और हम लोगों को कोतवाली थाने में ले गए और वहां ले जाकर हमारे कपड़े उतरवा लिया और हमारे पास जो भी राशि जेब में पड़ी थी और पेपर भी ले लिऐ  उन राशियों और कागजों को  निकालकर पुलिस वालों ने ले लिया और अरविंद दुबे और जितेद शेगर लात घुसो से मारा और  हमें थाने में बहुत जलील किया   और लाकप  मे पचीस घंटे रखा और   अरविंद दुबे ने  पचास हजार की मांग की और पुलिस के वरिष्ठ अघिकारीओ को अशलील गालियां देते हुए और बोला कि कोई मेरा  कुछ नहीं उखाड़ सकता जितेद शेगर ने  मेरी मोबाइल लूट कर  मेरा बिजनेस का आर टी आर की फाइल थी और चारों एजेन्सी का रिकार्ड था जो कि जितेद शेगर ने  फारमेट कर दिया और  मेरी मोबाइल भी फोङ दिऐ और  झूठा केस लगा कर हमें दोे दिन के लिए  जेल डाल दिया गया और जो मैंने पुर्व मे आवेदन दिया था थाना प्रभारी से  लेकर  डी आई जी महोदय  को दिया था  उसी केस को लेकर  हमारे ऊपर साजिश रची गई थी  आगे भी और साजिश रची जा रही है मुझे फसाने के लिए मुझे देवसर से बैढन और अन्य जगह जाने के लिए सौ बार सौ बार सोचना पड़ता है मुझे आप आगन्तुक अघिकारीओ से  निवेदन है कि मुझ  प्राथी को  न्याय दिलाने की कृपा करें  नहीं तो हम आत्महत्या कर लेंगे इस तरह स इस तरह से  युवक ने संवाददाता के सामने अपना बयान दिया


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image