क्राईम कंट्रोल ला एण्ड आर्डर और महिला सुरक्षा होगी प्राथमिकता,प्रेस कांफ्रेंस में बोले पुलिस कप्तान टीके विद्यार्थी
आर वी न्यूज़ मनोज कुमार दुबे खास रिपोर्ट
सिंगरौली (बैढ़न) महिला सुरक्षा संरक्षण अपराधों पर नियंत्रण और शांति व्यवस्था को प्राथमिकता देने के साथ माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी आज शनिवार दोपहर नवागत एसपी टीके विद्यार्थी खबरनवीशों से रुबरु होते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई प्रदेश के चंबल ग्वालियर नीमच मंदसौर सहित यूरोप में अपनी सेवाएं दे चुके श्री विद्यार्थी ने कहा कि दो तीन राज्यों कि सीमाओं से सटे सिंगरौली जिले में निश्चित तौर पर आपराधिक तत्वों कि आवाजाही रोकने कारगर प्रयास किये जाएंगे और हम आम जनमानस को साथ लेकर सोसल पुलिसिंग के जरिये कानून व्यवस्था को और मजबूत बतायेंगे
डकैत प्रभावित चंबल संभाग में सेवा के दौरान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे श्री विद्यार्थी ने एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होने कहा इस अंचल सक्रीय डीजल कोयला कबाड़ और खनिज व भू माफियाओं के विरुद्ध सीरे से कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी
इस दौरान एसपी प्रदीप शेंडे एसडीओपी नीरज नामदेव टीआई अरुण पाण्डेय प्रशिक्षु आईपीएस सहित कई पुलिस अफसर मौजूद रहे