कुशीनगर जिला के हाटा थाना क्षेत्र अंतर्गत निजोर फुकान आपको सलाम
प्रयावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के लिए आसम की बेटी निजोर फुकान असम से पैदल दिल्ली को जा रही है जो 46वे दिन कुशीनगर में पहुची , ऐसे साहसी महिला को "राष्ट्रीय हनुमान वाहिनी की तरफ ही रास्ते के आहार के लिये कुछ फल देने का अवसर मिला । साथ मे पुर्व प्रधान श्री मारिन्द्र यादव कुशीनगर , ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक के प्रदेश अध्यक्ष माननीय नित्यानंद पटेल जी , श्री मुन्ना राव जी भी मिले बड़ी ही सरल मृदुभाषी है निजोर फुकान जी ।
""राष्ट्रीय हनुमान वाहिनी"" की तरफ़ से यात्रा की सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं।
राष्ट्रीय प्रभारी
राष्ट्रीय हनुमान वाहिनी
रितेश कुमार सिंह