माननीय अध्यक्ष (राज्यमंत्री)बनबारी लाल बर्मा ने कायमगंज के एम.के.गार्डन में आयोजित एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की
संवाददाता सुमित यादव
जिला फर्रूखाबाद उ.प्र. में आज उ.प्र.स्टेड कॉंटॅक्सन एन्ड एक्सचर डवलपमेंट करपरोशन के माननीय अध्यक्ष (राज्यमंत्री) बनबारी लाल बर्मा ने कायमगंज के एम.के.गार्डन में आयोजित एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान माननीय अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष डक्टर अरशद मनशूरी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की
जिला अध्यक्ष डाक्टर अरशद मन्शुरी से मुलाकात के दौरान दर्जा प्राप्त मंत्री बी.एल. बर्मा ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय तेजी से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहा है इससे बोखलाए विपछि दलों ने अल्पसंख्यक को गुमराह करने के लिए सी ए ए(नागिरकता संसोधन अधिनियम)को मुद्दा बनाया और इस मुद्दे से चुनावी लाभ हाशिल करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं
उ.प्र. सिडको के चेयरमैन बी.एल. बर्मा ने जिला अध्यक्ष डाक्टर अरशद मन्शुरी के कार्य शैली के मुप्त कष्ट से सहराना भी की इस अबसर पर डॉक्टर सुनील कुमार बर्मा , डाक्टर सुरेंद्र सिंह राजपूत, विपिन कुमार वर्मा, डाक्टर वेदराम वर्मा ,अमर सिंह प्रधान, विनय वर्मा आदि लोग मौजूद रहे