मध्य प्रदेश के रेत माफिया बेखोप होकर दें रहें पत्रकार को धमकी
ब्यूरो चीफ छतरपुर महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
चांदी पाठी खदान के संचालक देवेन्द्र शर्मा
लगातार खबरों के प्रसारण से बौखलाए चांदी पाठी खदान के संचालक देवेन्द्र शर्मा ने दी पत्रकार को दूरभाष पर धमकी
मध्य प्रदेश जिला छतरपुर चंदला विधानसभा 49 लगातार चांदी पाठी खदान के अवैध संचालन के खिलाफ पत्रकारों द्वारा समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर खबरें निकालने से बौखलाए पन्ना जिला की चांदी पाठी के संचालक ने दी पत्रकार को मिलकर देख लेने की धमकी।
पूर्व में भी कई माफियाओं ने पत्रकारों को धमकियों से नवाजा है मगर प्रशासन द्वारा इन पर कड़े इंतजाम न किए जाने के कारण इन रेत माफियाओं के हौसले बुलंद होते नजर आते हैं।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के लिए ना तो किसी प्रकार का कोई सुरक्षा कानून मध्यप्रदेश शासन द्वारा बनाया गया है और ना ही इन माफियाओं पर शिकंजा कसा गया है आखिर पत्रकार निस्वार्थ भाव से अगर अपराध के खिलाफ आवाज उठाता है तो इसमें प्रशासन को उसका पूर्ण सहयोग करना चाहिए जो कि उनको नहीं मिलता।
मामला पन्ना जिले की चंदौरा चौकी में संचालित चांदी पाठी खदान का है जो पूर्णता अवैध तरीके से पन्ना जिले से छतरपुर जिले तक पानी में रेत का स्थाई पुल बनाकर छतरपुर जिले के बंसिया थाना अंतर्गत हर्रई घाट से अवैध उत्खनन कर परिवहन पन्ना जिले करते हैं जिसके खिलाफ वंशिया थाना प्रभारी संदीप खरे ने भी अपने आला अधिकारियों से व राजस्व तथा खनिज को पत्र लिखकर अवगत कराया मगर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही ना होने पर भी थाना प्रभारी बंसिया ने स्मरण पत्र द्वारा भी पुनः कार्यवाही की मांग की मगर आज दिनांक तक इस बात की सुनवाई नहीं की गई।
वही पत्रकारों ने खनिज इस्पेक्टर अजय मिश्रा को भी दूरभाष से इस बात की जानकारी दी मगर अजय मिश्रा ने भी गोलमोल जवाब देकर अपने दायित्व से पैर पीछे खींच लिया इसी बात को जब पत्रकारों द्वारा समाचार पत्रों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया पर प्रकाशित किया गया तब बौखलाए संचालक देवेंद्र शर्मा चांदी पाठी खदान ने एक पत्रकार को दूरभाष पर मिलकर देख लेने की बात कही उसे धमकाया गया डराया गया।
सोचने की बात तो यह है कि इतनी खबरों के प्रकाशन के बाद भी चांदी पाठी खदान तनिक मात्र भी बंद नहीं हुई आज भी अवैध उत्खनन कर सैकड़ों गाड़ियों का परिवहन उसके द्वारा किया जा रहा है और प्रशासन द्वारा उस पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा।
महेंद्र सिंह ठाकुर
RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ
जिला छतरपुर मध्यप्रदेश