मंसूरी सोसाइटी ऑफ मेडिकल सोशल वर्कस के नगर प्रभारी धैर्य शाक्य उर्फ ऋषभ ने देहदान एवम नेत्रदान करने का लिया संकल्प
सुमित यादव की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद-मंसूरी सोसाइटी ऑफ मेडिकल सोशल वर्कस के नगर प्रभारी धैर्य शाक्य उर्फ ऋषभ ने देहदान करने का संकल्प लिया है। धैर्य शाक्य ने भारत के प्रथम मुस्लिम देहदानी डॉ. अरशद मंसूरी से प्रेरना लेकर मरणोपरांत देहदान का निर्णय लिया है।
धैर्य शाक्य की हार्दिक इच्छा है कि उनका शरीर मानवता के लिए दूसरों के काम आवें, उनकी दो आंखे दो नेत्रहीनों के जीवन में उजाला भरने का कार्य करें। उन्होंने और भी लोगों से देहदान एवम नेत्रदान करने की अपील की है।