मंत्री अपनी कलई छुपाने के लिए दूसरे पर आरोप न मढ़े-गोयल

मंत्री अपनी कलई छुपाने के लिए दूसरे पर आरोप न मढ़े-गोयल


आर वी न्यूज़ मनोज कुमार दुबे


कांग्रेस के ही पदाधिकारी कार्यकर्ता अवैध उत्खनन,परिवहन में हैं लिप्त



सिंगरौली- कांग्रेस पार्टी के नेता व मंत्री अपने कार्यकर्ताओ के करतूतो को छुपाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप मढ़कर बचने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस के करतूतो को बच्चा-बच्चा जानने लगा है। गौण खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन में कौन-कौन लिप्त है यह बातें जगजाहिर हो चुकी हैं। उक्त बातें सिंगरौली भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल ने रविवार को जिले के प्रवास पर आये द्वय मंत्रियों के द्वारा रेत उत्खनन व परिवहन पर लगाये गये आरोप पर पलटवार जबाव देते हुए कही है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोयल ने द्वय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल व खनिज साधन तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिले में जिस तरह से रेत का अवैध उत्खनन परिवहन हो रहा है कौन नहीं जानता है? भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाना बेबुनियाद है। भाजपा के कार्यकर्ता न तो आज और न ही इसके पूर्व ही उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त थे। द्वय मंत्री के गुर्गे जिस तरह से रेत का अवैध उत्खनन कर ताण्डव मचाये हुए हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है। संबंधित विभाग के अधिकारी, जिला अधिकारी, पुलिस अमला,  द्वय मंत्रियों के नाजायज दबाव से त्रस्त हो चुके हैं। कादोपानी, हर्रहवा, भरसेंड़ी के रेत खदान में कौन-कौन दखल दे रहा है यदि भाजपा एक-एक नामों को गिनाना शुरू कर देगी तो मंत्रियों के पसीने छूटने लगेंगे। अपने सरकार की कलई छुपाने के लिए इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगाना बंद कर दें।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image