निरीक्षण एप्प में  छूटे हुए बीमित किसान शीघ्र शामिल हो:आदित्य पाण्डे

निरीक्षण एप्प में  छूटे हुए बीमित किसान शीघ्र शामिल हो:आदित्य पाण्डे


 जिला गोपालगंज व्यूरो चीफ बिट्टू यादव की रिपोर्ट 



ऑनलाइन बीमा कराने के बाद भी निरीक्षण एप सूची से प्रखंड के हजारों किसानों का नाम गायब


बिहार जिला गोपालगंज प्रखंड कुचायकोट प्रखंड के हजारों किसानों का नाम निरीक्षण ऐप सूची में ना होने का मुद्दा विधान परिषद में गरमाया।विधान पार्षद ने  ध्यानाकर्षण के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कर यथा शीघ्र समाधान कराने की मांग की।
कुचायकोट प्रखंड के सिपाया ढाला के सभी किसानों ने जमकर सहकारिता विभाग ,पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की एवं हंगामा किया। प्रदर्शन में सिपाया ,तिवारी मटिहनिया, विजयपुर, काला मटिहनिया, दुर्गमटिहानिया गांव के किसान थे।प्रदर्शन करने वाले किसानों का कहना था कि फसल बीमा का लाभ देने में विभाग के द्वारा भेदभाव बढ़ता जा रहा है ।खरीफ 2019 में फसल सहायता योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर खरीफ फसल का बीमा कराया गया था। लेकिन  किसान सलाहकार के द्वारा की जा रही बीमित किसानों की जांच के क्रम में यह पता चला कि फसल सहायता निरीक्षण में उपलब्ध सूची में हम किसानों का नाम नहीं है। जिस कारण हम लोगों की बीमा कराने के बाद भी जांच नहीं हो सकी। हमसभी  किसानों ने सभी  सत्य और विभाग के द्वारा मांगे गए कागज के साथ ऑनलाइन आवेदन कर फसल बीमा कराया था।।लेकिन फसल सहायता निरीक्षण ऐप सूची में हम किसानों का नाम गायब है। जिस कारण हम किसानों के द्वारा फसल बीमा कराने के बाद भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा ऐसा मालूम होता है। एक तरफ मौसम की मार दूसरी तरफ विभाग की लापरवाही यह किसानों के  साथ घोर अन्याय  हैं।
किसानों की मांग थी कि अविलंब इस तकनीकी समस्या का निदान कर निरीक्षण एप सूची में नाम शामिल हो एवं हम वंचित किसानों की भी जांच करा कर फसल बीमा का लाभ दिलाया जाए ।प्रदर्शन करने वाले किसानों चन्दन तिवारी ,अमर किशोर साह ,पवन शुक्ला,रामु कुमार,  विवेक कुमार, ननजी मुसहर,रामा यादव ,संतोष कुमार सहित कई किसान मौजूद थे।


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image