NZvsIND: शिवम दुबे के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, छह गेंदों में लुटाए 34 रन
भारत ने न्यूजीलैंड को सीरीज के पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में सात रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 5-0 से अपने नाम किया। इसके साथ टीम इंडिया पांच मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है।
माउंट मॉनगनुई में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (60*) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 163 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम टेलर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और सात रन से मैच हार गई।