पाक में बने 24 लाख के नकली नोट बरामद, दुबई के रास्ते पहुंचाया जा रहा है भारत

पाक में बने 24 लाख के नकली नोट बरामद, दुबई के रास्ते पहुंचाया जा रहा है भारत




बरामद नोटों में नौ सुरक्षा फीचरों में सात फीचरों को शामिल किया गया है। सीआइए से मिली सूचना के आधार पर नोट लाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार।



जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। पुलिस ने 24 लाख मूल्य के 2,000 रुपये के नकली नोटों के साथ दुबई से आए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। नोटों के साथ गिरफ्तार ठाणे निवासी गुलाम नबी शेख (36) ने पुलिस को बताया कि इन नोटों की छपाई पाकिस्तान में हुई है। वहां से दुबई के रास्ते इन्हें भारत पहुंचाया जाना था। ये नकली नोट काफी अच्छी गुणवत्ता के हैं, जिनमें नौ सुरक्षा फीचरों में सात फीचरों को शामिल किया गया है।



2016 में जारी 2,000 रुपये के नोटों को अत्यधिक सुरक्षित करार दिया गया था। लेकिन, आरबीआइ ने अक्टूबर में कहा था कि 2019 में 2,000 रुपये का कोई नोट नहीं छापा गया, क्योंकि एनआइए ने इनके नकली होने की आशंका प्रकट की थी। शेख अतीत में दुबई और बैंकाक में रह चुका है। माना जा रहा है कि वह कई बार नकली नोट भारत ला चुका है। पुलिस उससे पैसे लाने के मकसद के बारे में पूछताछ कर रही है।


संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संतोष रस्तोगी ने बताया कि आम आदमी इन नकली नोटों को नहीं पहचान पाएगा। उन्होंने कहा कि शेख को अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के पास बस स्टॉप से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने इस घटना के आतंकियों से संपर्क होने की आशंका से इन्कार नहीं किया।



Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image