पटना में बम विस्फोट से गांधी मैदान इलाके में मची अफरातफरी, कई घायल
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान इलाके में सोमवार सुबह बम विस्फोट की खबर से अफरातफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक एक घर में बम विस्फोट हुआ है। इस हादसे में सात लोगों के घायल होने की सूचना है। इसमें एक वृद्धा की हालत गंभीर बनी हुई है।
पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना में सात लोग घायल हुए हैं। डॉक्टर ने बताया है कि जो लोग घायल हुए हैं उनमें बम विस्फोट के चोट नहीं है बल्कि शरीर के बाहरी हिस्से में जलने के निशान हैं। शीघ्र ही फोरेंसिक टीम यहां आएगी। पीड़ित का कहना है कि पानी गर्म करने के लिए गई थी, उसी वक्त गैस सिलेंडर में आग लग गई।
इससे पहले पटना पुलिस ने कहा था कि ऐसा लगता है कि इस घर में बम रखा गया था, दो घरों को नुकसान पहुंचा है। घायलों को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि दो मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए वहीं उस मकान में रहने वाले कई लोग भी नीचे जा गिरे।