प्राथमिक पाठशाला में प्रधानाचार्य व अध्यापक बच्चों के भविष्य के साथकर क्यू रहे हैं खिलवाड़ 

प्राथमिक पाठशाला में प्रधानाचार्य व अध्यापक बच्चों के भविष्य के साथकर क्यू रहे हैं खिलवाड़ 


ब्यूरो चीफ छतरपुर महेंद्र सिंह ठाकुर




मध्यप्रदेश जिला छतरपुर लवकुशनगर ब्लॉक के बछौन संकुल के अंदर शासकीय प्राथमिक शाला बरोही में श्रीमान कलेक्टर महोदय जी के आदेशों पर किया जा रहा अनसुना अनदेखा उनके आदेशों पर लगाया जा रहा है पलींदा *
छतरपुर जिले में लवकुश नगर ब्लॉक के बछोन संकुल के अंदर आने वाले शासकीय प्राथमिक  स्कूल बरोही  में हो रही लापरवाही 




प्रभारी  श्री  कौशल किशोर द्विवेदी द्वारा से साम 2:40 pm मिनट पर स्कूल पर लग जाता है ताला और बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे हैं खिलवाड़ सरकारी स्कूलों में ईस तरह की लापरवाही आखिर बच्चों का भविष्य किस प्रकार से बर्बाद कर रहे हैं ऐ गंभीर विषय है जिसके कारण बच्चों के भविष्य हो रहे  खराब 




22 फरवरी 2020 को 2:40pm पर ताला लगा मिला  आखिर कब जागोगे छतरपुर जिले के शिक्षा अधिकारी कब तक होती रहेगी ऐसी लापरवाही बच्चों का भविष्य सुधारने वाले गुरु का दर्जा प्राप्त मास्टर अगर इस तरह की लापरवाही करें तो बच्चों के भविष्य का क्या होगा यह बड़ा सवाल है जांच कर ऐसे लापरवाह मास्टरों पर सक्त कार्यवाही करने की जरूरत है 





Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image