प्राथमिक पाठशाला में प्रधानाचार्य व अध्यापक बच्चों के भविष्य के साथकर क्यू रहे हैं खिलवाड़
ब्यूरो चीफ छतरपुर महेंद्र सिंह ठाकुर
मध्यप्रदेश जिला छतरपुर लवकुशनगर ब्लॉक के बछौन संकुल के अंदर शासकीय प्राथमिक शाला बरोही में श्रीमान कलेक्टर महोदय जी के आदेशों पर किया जा रहा अनसुना अनदेखा उनके आदेशों पर लगाया जा रहा है पलींदा *
छतरपुर जिले में लवकुश नगर ब्लॉक के बछोन संकुल के अंदर आने वाले शासकीय प्राथमिक स्कूल बरोही में हो रही लापरवाही
प्रभारी श्री कौशल किशोर द्विवेदी द्वारा से साम 2:40 pm मिनट पर स्कूल पर लग जाता है ताला और बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे हैं खिलवाड़ सरकारी स्कूलों में ईस तरह की लापरवाही आखिर बच्चों का भविष्य किस प्रकार से बर्बाद कर रहे हैं ऐ गंभीर विषय है जिसके कारण बच्चों के भविष्य हो रहे खराब
22 फरवरी 2020 को 2:40pm पर ताला लगा मिला आखिर कब जागोगे छतरपुर जिले के शिक्षा अधिकारी कब तक होती रहेगी ऐसी लापरवाही बच्चों का भविष्य सुधारने वाले गुरु का दर्जा प्राप्त मास्टर अगर इस तरह की लापरवाही करें तो बच्चों के भविष्य का क्या होगा यह बड़ा सवाल है जांच कर ऐसे लापरवाह मास्टरों पर सक्त कार्यवाही करने की जरूरत है