प्रधानाध्यापक के साथ शिक्षक ने की जमकर मारपीट
आर वी न्यूज़ मनोज कुमार दुबे खास रिपोर्ट
रजनी पोरवाल प्रधानाध्यापक
शिक्षक विभाग भले बच्चों को अनुशासन सिखाने की शिक्षा देता है लेकिन अब शिक्षक खुद अनुशासन पर नही है
मध्य प्रदेश जिला सतना - सतना जिले के रामनगर में सनसनी घटना आया सामने शिक्षा विभाग भले ही बच्चों को अनुशासन सिखाने की शिक्षा देता है लेकिन अब शिक्षक खुद अनुशासन में नहीं रहते और अपना आपा खो बैठते हैं और आपस में मामला मारपीट तक पहुंच जाता है
रामनगर ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल देवरा मोलहाई में प्रभारी प्रधानाध्यापक रजनी पोरवाल के साथ साथी शिक्षक ललिता चतुर्वेदी के द्वारा सिर्फ इस बात को लेकर मारपीट कर दी गई की प्रधानाध्यापक शासकीय कार्य के लिए विद्यालय से ब्लॉक मुख्यालय जाना था और विद्यालय की संपूर्ण जवाबदारी साथी शिक्षक ललिता चतुर्वेदी को आदेश देकर व्यवस्था देखने के लिए कहा था
दिलीप पुरी थाना प्रभारी रामनगर
जैसे ही व्यवस्था देखने का आदेश साथी शिक्षक ललिता चतुर्वेदी ने पाया वह आग बबूला हो गई और आदेश को फेंकते हुए प्रधानाध्यापक रजनी पोरवाल से जमकर मारपीट कर दी आनन-फानन में बच्चों और अन्य स्टाफ ने दोनों को अलग किया और प्रधानाध्यापक रजनी पोरवाल रामनगर थाने पहुंच गई जहां पर लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की वही रामनगर थाना पुलिस ने प्रधानाध्यापक रजनी पोरवाल की शिकायत लेते हुए जांच शुरू कर दी है
बाइट-1-रजनी पोरवाल प्रधानाध्यापक
बाइक-2-दिलीप पुरी थाना प्रभारी रामनगर
जिला सतना