पुलिस कप्तान टीके विद्यार्थी ने लिया पदभार,अच्छे काम करने वाले होंगे पुरस्कृत,लापरवाहों को मिलेगी सजा,बोले एसपी
आर वी न्यूज़ मनोज कुमार दुबे खास रिपोर्ट'
पुलिस कप्तान टीके विद्यार्थी
सिंगरौली (बैढ़न) नवागत पुलिस कप्तान टीके विद्यार्थी ने आज महाशिवरात्रि पर्व पर स्थानांतरित एसपी अभिजीत रंजन के हाथों जिले का पदभार लिया एसपी श्री विद्यार्थी के आगमन पर एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे एसडीओपी नीरज नामदेव टीआई अरुण पाण्डेय नागेंद्र सिंह यूपी सिंह अरआई आशीष तिवारी सहित तमाम पुलिस अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया
एसपी कार्यालय के सभागार में अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते तथा अपराधों के संबंध में जानकारियां लेते हुए
एसपी कार्यालय के सभागार में नवागत पुलिस कप्तान टीके विद्यार्थी ने थानावार एवं अनुभाग वार अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए वर्तमान परिवेश तथा अपराधों के संबंध में जानकारियां लेते हुए अपने अहम् सुझाव दिए देते हुए उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले अफसर बरदाश्त नही जाएंगे एवं बेहतर काम करने वाले पुलिस अफसरों को इनाम दिया जाएगा
इस मौके पर जिले के तमाम अनुभाग वार एवं थाना वार पुलिस अफसर एवं कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे