राष्ट्रीय वयोश्री/एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांग/वृद्धजनों को उपकरण उपलब्ध कराने हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन 24 फरवरी को
प्रयागराज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा संचालित राष्ट्रीय वयोश्री/एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांग/वृद्धजनों को ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कैलीपर्स, वैशाखी, वाकिंग स्टिक, ट्राईपाॅड, टेट्रापाॅड, वाॅकर, ब्रेल केन, ब्रेल स्लेट, ब्रेल किट, रोलेटर, सी0पी0 चेयर, सेलफोन, स्मार्ट फोन, स्मार्ट केन, डेजीप्लेयर, आदि उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 24 फरवरी, 2020 को भारत स्काउट एंड गाइड इण्टर कालेज, मम्फोर्डगंज प्रयागराज में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है।
पंजीकरण/परीक्षण शिविर में जनपद के ऐसे वयोवद्ध/दिव्यांगजन जो अभी तक किन्हीं कारणोंवश पंजीकरण नहीं करा सकें हैं, उन्हें अन्तिम अवसर देते हुए विशेष परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनपद प्रयागराज के जन सामान्य से अपील है कि पात्र दिव्यांगजन दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ उपस्थित होकर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।0यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, प्रयागराज नंद किशोर याज्ञिक ने दी है।