रणजीत हत्याकांड: पत्नी भी निकली थीं साथ में टहलने, पुलिस ने की कालिंदी से पूछताछ, कई बिंदुओं पर जांच
राजधानी के हजरतगंज में ग्लोब पार्क के मुख्य गेट के सामने रविवार सुबह विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन (42) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के वक्त वह अपने दोस्त आदित्य कुमार श्रीवास्तव के साथ मार्निंग वॉक पर निकले थे। बदमाश ने आदित्य को भी गोली मारी। वारदात में वह गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पहले सिविल अस्पताल फिर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। दोपहर में घायल आदित्य की तहरीर पर हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की।