सावधान एक फर्जी कॉल और बैंक अकाउंट खाली
संवाददाता अंशुल पाल
धीरज पाल
गौतम बुध नगर: अलावरतीपुर, सावधान एक फर्जी कॉल और बैंक अकाउंट खाली हाल ही में अलवरतीपुर ग्राम में रहने वाले धीरज पाल के साथ हुई यह वारदात 22 फरवरी को धीरज के पास एक कॉल आया जिन्होंने अपने आप को बैंक कर्मचारी बताया और उन्होंने पूरा विश्वास दिलाया उन्होंने उनका क्रेडिट कार्ड नंबर बताया जो जो उन्हें दो दिन पहले ही उनको प्राप्त हुआ था और जैसा कि धीरज पाल जी ने बताया कि उन्होंने कई दिनों तक उनकी कॉल को इग्नोर किया लेकिन एक बार शनिवार के दिन वह खाना खाते समय उनके पास कॉल आया और उन्होंने उनको विश्वास दिलाया कि वह बैंक कर्मचारी है और उनका क्रेडिट कार्ड नंबर उनको बताया जिससे उनको विश्वास हो गया कि यह कोई बैंक कर्मचारी ही बोल रहा है और ऐसा करते हुए उसने अपने सीनियर से बात करने को कहा जिससे कॉल चालू ले और इसी दौरान 2 मिनट के अंदर ही उनके अकाउंट से 25000 रूपया निकाल लिए गए |क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का दावा किया और कहा कि आप अपना पिन जनरेट कर लीजिए जिससे उनको उनके ऊपर विश्वास हुआ और कंटिन्यू बात होते ही 2 मिनट बाद उनके अकाउंट खाली हो चुका था |