सड़क हादसे में छात्र की मौत परिजनों में मचा कोहराम
संवाददाता अंकित मलिक ग्रेटर नोएडा
सड़क दुर्घटना में मृतक युवक अभिषेक की फोटो
ग्रेटर नोएडा सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरोला सलारपुर स्थित थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर सेक्टर अट्ठारह की ओर से तेज गति पर आ रही ब्रेज़्ज़ा कार ने स्कूटी सवार छात्र अभिषेक पुत्र शैलेश कुमार सेक्टर 47 नोएडा की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद आरोपी कार चालक नवनीत शर्मा कुछ ही दूरी पर चल पाया तभी तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर कार चालक नवनीत शर्मा निवासी कोलकाता को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गंभीर रूप से घायल छात्र अभिषेक को तत्काल नोएडा के सेक्टर 62 फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया अभिषेक के पिता शैलेश कुमार नोएडा अथॉरिटी अधिग्रहण में नौकरी करते हैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उधर अभिषेक के मरने की सूचना मिलते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था अभिषेक के पिता शैलेश कुमार का कहना है कि उनका इकलौता चिराग बुझ गया है वह हर संभव कड़ी पैरवी करके कार चालक नवनीत शर्मा को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगे पुलिस ने कार को सीज कर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया