सतना पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता प्रट्रोल पंम के डीलरशिप के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
मनोज कुमार दुबे खास रिपोर्ट
जिला सतना- जिले मे पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमे एक ऐसे बड़े अंतर्राजीय गिरोह का पर्दाफ़ास किया है जो भारत के कई राज्यो रिलायंस कंपनी के नाम पर दलाल बन कर करोड़ो की ठगी को अंजाम दे रहे थे।सतना पुलिस की पकड़ में आये 5 आरोपी पेट्रोल पम्प की डीलरशिप और रिलायंस टावर लगाने के नाम पर कई राज्यो में ठगी को अंजाम दे चुके है।जिन्हें सतना पुलिस ने अपने गिरफ्त में लेकर करोड़ो की ठगी का खुलासा किया है और आरोपियो को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है सतना पुलिस ने आज ऐसे पाँच आरोपियो को हिरासत में लिया है जो रिलायंस कम्पनी के नाम पर लोगो को पैट्रोल पम्प खुलवाने के नाम पर,टावर लगवाने के नाम पर करोड़ो की ठगी कर चुके है।बैंकों में लाखो रुपये ट्रांसफर करवाकर पेट्रोल पम्प की डीलर शिप दिलवाने का जिम्मा लेते थे
13 लाख से अधिक रकम कर चुके है ठगी
सतना के निवासी गणेश चौधरी भी इनका शिकार बन चुके थे जिसने पेट्रोल पम्प खुलवाने के नाम पर डीलर शिप के लिए बिहार निवासी मनोज सिंह और अजीत पटेल के खाते में 14 लाख 57 हजार 300 रुपये काली घाटी एस बी आई बैंक कोलकत्ता में जमा करवाये थे लेकिन जब बात नही बानी पैसे नही मिले तो सतना के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई सतना पुलिस ने भी बाल से खाल निकाल डाली और फर्जी वाड़े गिरोह के 5 आरोपियो को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया