सौतेली मां के हत्यारे बेटे सहीत दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार आपराधिक मामला दर्ज

सौतेली मां के हत्यारे बेटे सहीत दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार आपराधिक मामला दर्ज


सिंगरौली जिला व्यूरो चीफ  विवेक पाण्डेय


 



                                       विंध्यनगर के सेमरिया गांव में हुई हत्या का राजफाश


सिंगरौली विंध्यनगर के सेमरिया गांव में हुई अंधी हत्या का राजफाश  बीते शुक्रवार कि रात थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में अधेड़ महिला के मिले अर्धनग्न शव के मामले में हत्या कि गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए हत्या में शामिल सौतेले बेटे रामजी जायसवाल एवं उसके दोस्त आरोपी संजय साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है
एसपी अभिजीत रंजन अंधी हत्या के  खुलासा करते हुए बताया कि  घटना का सूचना पर टीआई राघवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना में कि बिंदुवार सूक्ष्म पड़ताल की गई जिसमें मृतका सकुंतला जायसवाल के सौतेले बेटे रामजी जायसवाल एवं उसका नजदीकी दोस्त संजय साहू हि हत्यारे निकले, दोनों के विरुद्ध धारा 302 201 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है 
 एसपी श्री रंजन ने बताया कि एएसपी प्रदीप शेंडे व सीएसपी अनिल सोनकर के सतत देखरेख में की गई कार्रवाई में ये बात सामने आई है कि अर्से से चल रहे घरेलू कलह एवं संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर आरोपी सौतेला बेटा रामजी जायसवाल अपनी सौतेली मां शकुंतला जायसवाल से आए दिन में वाद विवाद करता रहता था इसी बीच बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई थी रामजी अपने नजदीकी दोस्त संजय साहू को जमीन एवं रुपये देने का लालच देते हुए साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके पर घटना के रात अनजान व्यक्ति बन कर सकुंतला को घर के बाहर बुलवाया तथा बहाना बनाकर खेत के ओर ले गए जहां पर धारदार औजार बका से हमला कर दिया हमले में सकुंतला के बाद सिर पर गंभीर चोट से मौत हो गई, इस दौरान पुलिस एवं पब्लिक को गुमराह करने के प्रयास में कपड़े दायें बांये फेंक फरार हो गए  इस कार्रवाई में एसआई आरएम तिवारी, एएसआई एनपी तिवारी, अशोक शर्मा, प्र.आ. रामबहोरी प्रजापति, सुनील पाठक, अभिमन्यु उपाध्याय, जगत द्विवेदी, श्रवण सोनी, अमजद खान, सोबल वर्मा, विजय खरे शामिल रहे


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image