सी आई एस एफ के जवान ने की 82 हजार रुपए की ठगी
संवाददाता अंकित मलिक
ग्रेटर नोएडा सूरजपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुर कस्बा निवासी रवीश कुमार पुत्र नवल सिंह यादव बिहार का निवासी है जो वर्तमान में सूरजपुर कस्बे में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है रवीश कुमार का कहना है कि उसने ओ एल एक्स पर अमित चंद निवासी गुजरात से एक स्कार्पियो 220000 में खरीदने के लिए तय की थी जबकि अमित चंद का कहना है कि वह सीआईएसएफ का जवान है जिसकी वर्तमान में गुजरात एयरपोर्ट पर पोस्टिंग है इसलिए वह अपने किसी जरूरतमंद को पूरा करने के लिए गाड़ी को सस्ते में बेच रहा है दिनांक 12 फरवरी 2020 को आरोपी ठग अमित चंद निवासी गुजरात ने अपने पेटीएम नंबर 9864798918 में 850000 रूपये पेटीएम के जरिए पीड़ित युवक रवीश कुमार से मंगवा लिए जब पीड़ित ने गाड़ी मांगने की डिमांड रखी तो आरोपी ने कहा की पीड़ित युवक रवीश कुमार को रुपए ना देने की बात कहते हुए जान से मार डालने की धमकी दे डाली पीड़ित युवक रवीश कुमार सूरजपुर कोतवाली थाने में तहरीर देने के लिए पहुंचा लेकिन वहां पर तैनात दरोगा लोकेश कुमार दीक्षित ने पीड़ित की एफआईआर दर्ज करना तो दूर उसके साथ अभद्र भाषा में व्यवहार किया उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पीड़ितों के साथ किए जा रहे अभद्र व्यवहार से आए दिन पीड़ितों के साथ हो रही पुलिस की मनमानी और रुकने का नाम नहीं ले रही है