सी आई एस एफ के जवान ने की  82 हजार रुपए की ठगी

 सी आई एस एफ के जवान ने की  82 हजार रुपए की ठगी


संवाददाता अंकित मलिक  




ग्रेटर नोएडा सूरजपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुर कस्बा निवासी रवीश कुमार पुत्र नवल सिंह यादव बिहार का निवासी है जो वर्तमान में सूरजपुर कस्बे में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है रवीश कुमार का कहना है कि उसने ओ एल एक्स पर अमित चंद निवासी गुजरात से एक स्कार्पियो 220000 में खरीदने के लिए तय की थी जबकि अमित चंद का कहना है कि वह सीआईएसएफ का जवान है जिसकी वर्तमान में गुजरात एयरपोर्ट पर पोस्टिंग है इसलिए वह अपने किसी जरूरतमंद को पूरा करने के लिए गाड़ी को सस्ते में बेच रहा है दिनांक 12 फरवरी 2020 को आरोपी ठग अमित चंद निवासी गुजरात ने अपने पेटीएम नंबर 9864798918 में 850000 रूपये पेटीएम के जरिए पीड़ित युवक रवीश कुमार से मंगवा लिए जब पीड़ित ने गाड़ी मांगने की डिमांड रखी तो आरोपी ने कहा की पीड़ित युवक रवीश कुमार को रुपए ना देने की बात कहते हुए जान से मार डालने की धमकी दे डाली पीड़ित युवक रवीश कुमार सूरजपुर कोतवाली थाने में तहरीर देने के लिए पहुंचा लेकिन वहां पर तैनात दरोगा लोकेश कुमार दीक्षित ने पीड़ित की एफआईआर दर्ज करना तो दूर उसके साथ अभद्र भाषा में व्यवहार किया उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पीड़ितों के साथ किए जा रहे अभद्र व्यवहार से आए दिन पीड़ितों के साथ हो रही पुलिस की मनमानी और रुकने का नाम नहीं ले रही है


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image