सुर के सम्राट उदित नारायण के सुमधुर आवाज में बघेली फ़िल्म दुलही चाही बम्बई वाली का गाना हुआ रिकॉर्ड मुम्बई में
करुना शर्मा रिपोर्ट जिला सिंगरौली
मध्य प्रदेश सिंगरौली -विंध्य क्षेत्र और बघेलखंड के लिए गौरव की बात है,अविनाश फिल्म्स के बैनर तले बन रही बघेली फ़िल्म दुलही चाही बम्बई वाली जिसमें अभिनेता अविनाश तिवारी, अभिनेत्री शैलू शर्मा हैं। और इस फ़िल्म में बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण जी ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा,अविनाश फिल्म्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर पाण्डेय ने बताया कि जल्द ही इस फ़िल्म की शूटिंग प्रारम्भ की जाएगी इस फ़िल्म का एक लव सांग उदित नारायण जी ने गाया जिसकी रिकॉर्डिंग मुम्बई में संपन्न हुई,फ़िल्म का टाईटल सांग अविनाश तिवारी जी,लव सांग अभिषेक रसिक और आइटम सॉन्ग मेरा (सुधीर पाण्डेय) का रहेगा।कहीं न कहीं देखा जाए तो अविनाश तिवारी और सुधीर पाण्डेय के इस अथक प्रयास से बघेली भाषा को फ़िल्म इंडस्ट्री में एक नई पहचान मिली,एक नया आयाम प्रदान हुआ। वो दिन दूर नही जब अपनी बघेली फ़िल्म इंडस्ट्री होगी और बड़े पैमाने पर काम होगा।
उदित नारायण जी ने बघेली भाषा और अविनाश फिल्म्स टीम को शुभकामनाओं सहित कार्यों की सराहना करते हुए कहा की मुझे बघेली भाषा का ये पहला गाना गा के बहुत अच्छा लगा आगे भी सदैव मैं अविनाश फिल्म्स के लिये गाता रहूँगा।
उक्त अवसर पर भोजपुरी सिनेमा जगत के मशहूर फ़िल्म राईटर अरविंद तिवारी, म्यूजिक डायरेक्टर जे पी बाबा,अमित जी,म्यूजिक अरेंजर सुनील गुप्ता सहित अन्य साथी मौजूद रहे।